विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
मैनपुर। जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्वास्थ्य कर्मियों की मंशा से अवगत कराते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वर्तमान में व्याप्त कोरोना संकट में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के निष्ठा व समर्पण भाव को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव जी को पत्र के माध्यम से बिना छुट्टी के कोरोना नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी पूरी तरह पैर पसार चुकी है और संपूर्ण प्रदेश चिंताजनक स्थिति का सामना कर रही है। प्रदेश के कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में पूरी निष्ठा से छत्तीसगढ़ प्रदेश को आरोग्य प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में चल रहे कोविड टीकाकरण के कारण स्वास्थ्य कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है ऐसी परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना समर्पण भाव दिखाते हुए शासन के आदेशों का पूरी तन्मयता से पालन कर रहे हैं।
इन सभी विकट परिस्थितियों से जूझते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी हतोत्साहित होकर अवसादग्रस्त न हों। उन्होंने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य कर्मियों की मंशा से अवगत कराया है।