Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनएच सड़क की गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र

1 min read

मैनपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग-130C के अंतर्गत मदांगमुड़ा से झरियाबाहरा तक चल रहे डामरीकरण मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही लीपापोती और गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कलेक्टर जिला गरियाबंद श्री नीलेशकुमार क्षीरसागर को पत्र लिखकर भौतिक सत्यापन कर गुणवत्ता सुधारने का आग्रह किया। इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही।

उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई है लेकिन कार्यस्थल कार्य की निगरानी करने पर पता चल रहा है कि कार्य पूर्णतः गुणवत्ताहीन है जो मापदंडों के अनुरूप भी नहीं है। संबंधित ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य हेतु उपयोग में लाये जा रहे डामरलेपित सामग्री अभनपुर व रायपुर जैसे दूर-दराज क्षेत्रों से मंगाई जा रही है। इतनी दूर से परिवहन करने के कारण डामर का तापमान व गुणवत्ता कम हो जाता है और जिससे सड़क जल्दी उखड़ने का अंदेशा है।

संबंधित ठेकेदार को क्षेत्र में संचालित डामर प्लांट से आवश्यक सामग्री का परिवहन सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे उसकी गुणवत्ता बनी रहे। इसके अतिरिक्त सड़क की मोटाई भी मापदंडों के अनुरूप न होकर अत्यंत पतली परत चढ़ाई जा रही है। साथ ही सड़क किनारे लाइनिंग कार्य में भी मुरुम की जगह अधिकांश जगहों पर मिट्टी डाला जा रहा है जिसे वाइब्रेट रोलर से बराबर नहीं किया जा रहा जिसके कारण बरसात में आवागमन में दिक्कतें व दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उक्त मामले को लेकर कलेक्टर श्री नीलेशकुमार क्षीरसागर ने तत्काल संज्ञान लेकर जांच एवं कार्रवाई करने व गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *