Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पुलिस एवं आर.टी.ओ. के साथ मिलकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए बनाई रणनीति

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद से मैनपुर, देवभोग तक नेशनल हाईवे में दुर्घटनाजन्य स्थानों का किया गया समीक्षा

मैनपुर। गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एंव एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के साथ आरटीईओ अफसर मृत्युंजय पटेल एंव पुलिस विभाग का पुरा अमला आज सडक दुर्घटना में कमी लाने के साथ ही नेशनल हाईवे 130 में सांकेतिक बोर्ड वालो स्थानों का निरीक्षण किये साथ ही वाहन चालको से सावधानी पूर्वक और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील किया और नेशनल हाईवे में सडक किनारे बैंक, स्कूल, सरकारी दफ्तरों व धार्मिक स्थानो के सामने सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए सांकेतिक बोर्ड लगाने की समीक्षा किया गया।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार साथ ही आर.टी.ओ. अधिकारी मृत्युंजय पटेल के द्वारा नेशनल हाईवे 130 सी गरियाबंद से मैनपुर, देवभोग रोड में दुर्घटनाजन्य स्थानों का भौतिक रूप से समीक्षा किया गया, इस दौरान गरियाबंद से मैनपुर, देवभोग रोड के अलग-अलग स्थानों में जाकर सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों में कारणों को जानने की कोशिश किया गया, समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए दुर्घटनाजन्य स्थानों को विशेष रूप से चिन्हांकित करने साथ ही अधिक मोड वाले स्थानों में वाहन को तेज न चलाने, हार्न का सही इस्तेमाल करने, रात्रि के समय लाईट में चमकने के लिए पेडों मे रेडियम लागने, रोड के किनारे-किनारे साईड सोल्डर लागाने, बिना हेल्मेट , शराब सेवन कर एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में चर्चा किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने चर्चा में बताया कि सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गरियाबंद पुलिस द्वारा समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम लोगो को साथ ही स्कूल, कॉलेजों मे जाकर छात्रों एवं युवओं को सडक दुर्घटना से बचाव के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। साथ ही आमजनों से अपील किया गया कि अधिक तेज एवं शराब पीकर वाहन न चलाए, अधिक तेजगति एवं शराब पीकर वाहन चलाना ही एक्सीडेंट का कारण बन रहा है। इससे हम सब लोगों को सबक लेनी चाहिए और कोशिश जरूर करे की जब भी आप दो पहिया वाहन में जा रहे हो हेल्मेट जरूर पहने। इससे दुर्घटना होने पर सुरक्षित रहेंगे। दुर्घटनाजन्य स्थानों की समीक्षा के दौरान थाना प्रभारी मैनपुर सुर्याकांत भारद्वाज, थाना प्रभारी इंदागांव उप निरीक्षक सताऊ राम नेताम, थाना प्रभारी पायलीखंड उपनिरीक्षक चंदन मरकाम, बिंद्रानवागढ़ चैकी प्रभारी सउनि यदुराज ठाकुर, यातायात प्रभारी सउनि अजय सिंह उपस्थित रहे।