Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पुलिस रायगढ़ की ओर से 60 जरूरतमंद बच्चों में नये स्मार्टफोन का वितरण

1 min read

रायगढ़ से प्रकाश झा

कोविड के कारण वर्तमान में निजी एवं शासकीय स्कूलों में मोबाइल पर ऑनलाइन क्लासेज लिया जा रहा है । जरूरतमंद बच्चों का स्मार्ट फोन की वजह से पढाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की ओर से 60 नये स्मार्ट फोन छात्र-छात्राओं को प्रदाय किया जा रहा है ।

कोविड को देखते हुए 10 छात्र-छात्राओं को आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी संतोष सिंह द्वारा स्वयं अपने हाथों स्मार्ट फोन का वितरण कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किये । शेष 50 स्मार्ट फोन जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ आर.पी. आदित्य को जरूरतमंद छात्रों में वितरण करने प्रदाय किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक जी ने बताया कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा चलाये जा रहे मोबाइल दान योजना में योगदान देते हुए 60 नये स्मार्ट फोन कीमत करीब 4,10,200 रूपये की व्यवस्था पुलिस कार्यालय की ओर से की गई जिन्हें जरूरतमंद छात्रों में वितरण कराया गया है । इसके अलावा अन्य नए व पुराने इस्तेमाल योग्य एनराइड/स्मार्ट फोन एकत्र किये जा रहे हैं, जिन्हें भी शीघ्र जिला शिक्षाधिकारी के माध्यम से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में वितरण कराया जावेगा । कार्यालय में मोबाइल वितरण दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा भी मौजूद थे, नये स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *