सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भारत दीवान मैनपुर पहुंचे, धर्मन्तारण को लेकर जताया आक्रोश
- स्थानीय आदिवासी समाज के प्रमुखों से किया विभिन्न विषयों पर चर्चा
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – आज शनिवार को सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद के जिला अध्यक्ष भारत दीवान मैनपुर पहुचे इस दौरान स्थानीय आदिवासी समाज के प्रमुख जनों से विभिन्न मुद्दों व सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा किया। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भारत दीवान ने चर्चा करते हुए कहा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के लोगों गो के द्वारा जानकारी मिली है कि एक धर्म विशेष द्वारा अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर आदिवासी समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है जो पुरी तरह गलत है। और उन्होने धर्मन्तारण को लेकर जमकर नराजगी जताते हुए कहा आदिवासी समाज की एक अपना अलग संस्कृति परम्परा व रीति रिवाज रहन सहन है।
हमें अपने रीति रिवाज के अनुसार चलना है, उन्होने कहा पिछले एक वर्ष से लगातार शिकायत आ रही है कि एक धर्म विशेष द्वारा क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी समाज के लोगो को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग काफी जागरूक है और जल्द ही इस मामले को लेकर राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक विशाल बैठक आयोजित करने की बात कही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से स्थानीय आदिवासी समाज के अमृतलाल नागेश, भुवन नेताम, बनसिंह सोरी, पिलेश्वर सोरी, जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव, रामेश्वर जगन्नाथ ध्रुव सहित स्थानीय आदिवासी समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे ।