कोविड हॉस्पिटल संचालन के लिए जिला राइस मील एसोसिएशन ने दी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
1 min read- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
जिलें को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एवं संक्रमित व्यक्ति को सुलभ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो इस उद्देश्य से जिलें के व्यापारी वर्ग भी बढ़-चढ़ कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहें है। इसी कड़ी में आज जिला राइस मील एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन को 5 लाख रुपये की नगद सहायता राशि सौपें। एसोसिएशन ने उक्त राशि जिला मुख्यालय स्थित 500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल के सुचारू व्यवस्था एवं जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रदान किए हैं।
कलेक्टर श्री जैन ने इस अमूल्य सहयोग के लिये जिला राइस मील ऐशोसियेशन के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने आगें कहा आप सब के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। आगें भी भविष्य में आप सभी से ऐसी ही सहयोग की अपेक्षा है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र भृगु, महामंत्री तरुण केशरवानी,कोषाध्यक्ष सपन केशरवानी,सरंक्षक नरेश भट्टर सहित नरेंद्र भूषणिया,मनीष सिंघानिया,पवन केड़िया,राजेश केड़िया, दीनदयाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।