Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लोक कलाकारो के समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए जिला सिरजन ने रुपसिंग साहू का माना आभार

  • मुड़ागांव (कोरासी)

गरियाबंद जिला के रुपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विगत 8 वर्षों से कलाकारों की समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अनेक पहल कर चुके हैं जिसमें कलाकार अनुदान पेंशन मंचीय अवसर सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अनुदान आदि विषयों को लेकर शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों मंत्रियों तक पहुंचाते हुए समस्याओं का समाधान करने का अनूठा प्रयास श्री साहू द्वारा लगातार हुआ है.

सिरजन लोक कला साहित्य संस्था जिला गरियाबंद के पुर्व संयोजक और वर्तमान मिडिया प्रभारी गौकरण मानिकपुरी फुलझर घटारानी कला परंपरा के प्रदेश प्रभारी राजकुमार यादव लोहरसी राजिम और सिरजन के अध्यक्ष सेवक ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में व्याप्त कोरोना संकट काल में कलाकारों की स्थिति दयनीय और गंभीर बनी हुई है जौं अत्यंत गरीब बिमार और जरुरतमंद है जौ विशेष कर जिसका भरण पोषण दिनचर्या कार्यक्रम के भरोसे पर निर्भर रहता है.

ऐसे ही जिले और प्र्रदेश के लोक कलाकारों के विभिन्न समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के संचालक मंत्री अमर जीत भगत तक पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य श्री साहू जी ने किया जिसके लिए सिरजन संगठन ने उन्हें आभार व्यक्त किया है. श्री मानिकपुरी ने बताया कि वास्तव में जिले ही अपितु राज्य के पीड़ित और कई जरूरत मंद कलाकारों द्वारा विभाग और मंत्री क ई बार लिखित आवेदन आफलाइन आन लाइन प्रेषित कर चुके हैं किन्तु आज तक शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगा. जिले के कलाकारों ने रुपसिंग साहू द्वारा इस प्रभावशाली कार्य के लिए सराहना करते हुए विभाग के जिम्मेदार मंत्री और संचालक संस्कृति विभाग से गुहार लगाई है कि लंबित पेंशन ईलाज अनुदान का शीघ्र निपटारा कर इस संकट काल में सभी कलाकारों को आंशिक रूप से सहयोग कर कार्यक्रमों के आरंभ कराने की अनुमति जारी करें. जिससे कलाकारों का जीवन यापन में सुगमता मिले रुपसिंग साहू का आभार मानने वाले लोक कला कलाकारों और कला दलों में प्रमुख पंडवानी गायिका यशोमती भुवन सेन, पंडवानी दल बोरिद फिगेश्वर सीतला डंडा, दल धनजी डोमन साहू, फूलझर बोडकी, संस्कृति के धरोहर नाचा पार्टी चैतू राम तारक, भूलू राम सेन, छुईहा चरौदा मया के संदेश यशकुमार साहू, चुम्मन सिन्हा, घटारानी फुलझर, संझा बिहनिया, लोक मंच लोहरसी राजिम राजकुमार यादव, घटारानी नाचा पार्टी रुप दास, मानिकपुरी द्वारतरा खडमा तुलसी, समोदा पंडवानी दल तुलसी बाई, मानिकपुरी मडैली, छुरा सीतला पंडवानी दल खेमबाई निषाद, सेवक ठाकुर, राजपुर छुरा द्वारसेनी नाचा पार्टी, अरूण कुमार जगत, पंचराम ठाकुर चुरकीदादर , जलकीपानी नाचा पार्टी कांटाखुसरी रामबिसाल ़ध्रुव कृष्ण पंडवानी दल पूनाबाई रमेश कुमार बंसोड खट्टी पांडुका जय मा जतमाई नाचा पार्टी बुधारु दौलत यादव तौरेंगा बांध छतीसगढ़ी नाचा पार्टी नागाबुडा गरियाबंद और जय गुरुदेव पंडवानी दल गंगा बाई मानिकपुरी शुक्लाभाठा धमतरी आदि शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...