विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा वनवासियों के बीच मनाया गया दीपावली पर्व
बिलासपुर:दीपो के महापर्व की तैयारी हर तरफ जोरो शोरो से चल रहा है लोग अपने घर, व्यापार सभी जगहों को साफ सफाई कर रंग रोगन और नए सामानों की खरीदी में व्यस्त है वही इन सब से दूर वनों के बीच रहने वाले वनवासी इस महापर्व से अनिभिज्ञ अपने दैनिक जीवन में व्यस्त थे, यह पर्व उनके भी जीवन में नव उजाला दे और उनके बेरंग दुनिया भी दीपो के प्रकाश से रंगीन हो, इसी तारतम्य में आज विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा शहर से 60 किमी दूरी पर सीपत के करीब जेवरा पर बसे विशेष जन जाति के वनवासीयो के साथ खुशी और हर्षो उल्लास के साथ दिवाली मनाई।
ज्ञात हो पिछले साल भी दिवाली का कार्यक्रम इस वनवासी बहनों, माताओं, भाइयों के साथ मनाया गया था। इस दिवाली हम उन्हे उपहार स्वरूप कंबल ,चरण पादुका ,साड़ी, शर्ट पैंट ,बच्चों के कपड़े साथ ही प्रसाद में लाई बताशा, इलाइची दाना,दिया,बाती, तेल,मिठाई
बिस्किट इत्यादि का वितरण किया गया, संस्था के संस्थापक श्री चंद्रकांत साहू जी ने बताया शहर में लोगो को हर सुविधा मिल पाता हैं लेकिन जो शहर से दूर पहाड़ी इलाके के लोग हैं उन तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए हर साल की तरह वो ऐसे परिवार के साथ दीवाली मनाने का एक अलग सोच कायम किये और अपने टीम के साथ सेवा देने पहुँच गए।
इस पुनीत कार्य में संस्था प्रमुख लता गुप्ता जी,चुन्नी मौर्य, शिखा अग्रवाल, रंजीता दास, जितेंद्र साहु, रोशन ठाकुर, रूपेश शुक्ला, डुग्गू मेहरा,त्रिवेणी शंकर साहू, रोशन साहू का विशेष सहयोग रहा।