दिवाली का तोहफा : ब्याज पर ब्याज देगी मोदी सरकार
1 min read- 2 करोड़ तक के कर्ज पर मिलेगा लोगों को लाभ
- मारेटोरियम के छह महीने के दौरान कर्ज पर राहत
नई दिल्ली। श्रनिवार को केन्द्र की मोदी कैबिनेट ने करोड़ों लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। अब लोन मोरेटोरियम की अवधि में ब्याज पर ब्याज के भुगतान वाली स्कीम को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 2 करोड़ रुपए तक के कर्ज के लिए ब्याज पर छूट देने की घोषणा कर दी है। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 2 नंवबर को इस पर सुनवाई होनी है। इसलिए सरकार पहले इसकी जानकारी उसे ही देगी।कर्ज पर छह महीने के लिये दी गयी मोहलत के दौरान संचयी ब्याज यानी ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर के बराबर राशि का भुगतान सरकार करेगी।
- इनको मिलेगा लाभ
- एमएसएमई लोन
- एजुकेशन लोन
- हाउसिंग लोन
- कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
- के्रडिट कार्ड ड्यू
- आॅटो लोन
- प्रोफेशनल्स का पर्सनल लोन
- कंजप्शन लोन
इससे सरकार पर करीब 6500 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 संकट के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से कर्ज चुकाने को लेकर दी गयी मोहलत से जुड़े ब्याज से छूट देने को लेकर दिशानिर्देश को मंजूरी दे दी है( जिन लोगों ने मोरेटोरियम नहीं लिया है, उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा। वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार कर्जदार संबंधित ऋण खाते पर योजना का लाभ ले सकते हैं। यह लाभ एक मार्च, 2020 से 31 अगस्त, 2020 की अवधि के लिये है। 29 फरवरी 2020 तक जिन पर 2 करोड़ रुपए या इससे कम का लोन बकाया था, उन्हें इस स्कीम का लाभ मिलेगा( जिन लोगों ने 1 मार्च से 31 अगस्त 2020 के दौरान लोन मोरेटोरियम का लाभ लिया है, उनको इस अवधि की ब्याज पर ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा।