दीये बाट कर की जायेगी गरीबों की दीपावली सार्थक
1 min readबिलासपुर:समाजसेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति जो दिवाली मनाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है उनको सहायता प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। इनके द्वारा हर एक समय में अलग-अलग कार्य करते रहते हैं जैसे भूखों को भोजन, विकलांग भाइयों बहनों को हैंड स्टिक प्रदान करना ,मंदिरों में जाकर भिक्षुकों को फल एवं अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराना ठीक उसी तारतम्य में दिवाली के ठीक पहले हमेशा की तरह 11000 दीया वितरण किया जा रहा है जो की पूर्णतः निशुल्क है।
इनके कार्य में हमेशा पारिवारिक साथ बना रहता है इस दौरान नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,प्राची ठाकुर,शुभम पाण्डेय,दानेश राजपूत,पवन भोशले,जय प्रकाश तिवारी,प्रितेश राठौर,मेघा माखीजा, रोहन उपस्थित रहे।