Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीजे एवं कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन ज्यूडिशियल आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

17 जून 2021 जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज भाटापारा स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर काम को पूरा करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने पूरे निर्माणाधीन आवासीय परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान नालियों के निर्माण अभी तक नही होने पर गहरी नाराजगी जतायी। इसके साथ ही नवीन कोर्ट परिसर निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि कुल 17 क्वाटर तैयार किए जा रहे है। जिसमें एक एक डी एवं ई टाइप, चार जी, छह एच, पांच आई टाइप क्वाटर शामिल है। इनमें से 15 क्वाटर जी,एच एवं आई पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। निरीक्षण के दौरान निवासरत कर्मचारियों ने न्यायाधीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर जैन से सौजन्य भेंट कर कुछ हो रहें परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने गाड़ियों को रखने के लिए एक सामुहिक शेड की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त शेड निर्माण करनें के निर्देश दिए है।

इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,एसडीएम इंदिरा देवहारी,एसडीपीओ द्विवेदी, तहसीलदार ज्योति मसिहारे, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल,टीआई विजय चौधरी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...