DMC शिवेश शुक्ला द्वारा गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण, 6 प्राचार्य 13 शिक्षक नदारद मिले
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद डीएमसी शिवेश शुक्ला के स्कूलों में औचक निरीक्षण से हड़कंप, 06 प्राचार्य व 13 शिक्षक नदारद मिले मध्याह्न भोजन में खुली मनमानी कई जगह बंद पाएंगे।
डीएमसी श्री शुक्ला द्वारा आज गरियाबंद एवं मैनपुर ब्लॉक के स्कूलों का किए गए औचक निरीक्षण में जिले की शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। निरीक्षण के दौरान 06 प्राचार्य एवं 13 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जबकि परीक्षा सिर पर है, ऐसे समय में शिक्षकों की यह उदासीनता छात्रों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ मानी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान डीएमसी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा कि “परीक्षा के समय शिक्षकों की अनुपस्थिति बेहद गंभीर मामला है। इसे कलेक्टर गरियाबंद के संज्ञान में लाया जाएगा और संबंधित प्राचार्य व शिक्षकों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
निरीक्षण के दौरान मैनपुर विकासखंड के हाईस्कूल बरगांव में स्थिति और भी बदतर पाई गई। यहां प्राचार्य सहित तीन शिक्षक अनुपस्थित थे। संलग्न माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने डीएमसी को बताया कि मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं दिया जाता, रोजाना केवल सोयाबीन बड़ी और चावल ही परोसा जाता है, दाल कभी-कभी ही दी जाती है।
शिकायत पर बुलाए गए मध्याह्न भोजन समूह संचालक ने राशि नहीं मिलने की बात कही। वहीं शासन की ओर से भोजन संचालन करने वाले व्यक्ति ने भी व्यवस्था चलाने में असमर्थता जताई। विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश देवांगन से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने खुद को अवकाश पर बताया। निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय अत्यंत गंदे पाए गए, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं।
- गरियाबंद कलेक्टर का सख्त संदेश
इस पूरे मामले पर कहा कि बच्चों की पढ़ाई और भोजन में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के समय संस्था प्रमुखों या शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास की जरूरत है जबकि वे क्लास से नदारद मिल रहे हैं l दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएमसी ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर महोदय को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
