Recent Posts

January 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार – कलेक्टर दीपक अग्रवाल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्कूली बच्चे अधिक जलभराव वाले पुल-पुलियों को पार करने में रखे सावधानी
  • अधिक जलभराव वाले पुल-पुलियों में लगाया गया है सूचना बोर्ड

गरियाबंद । पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने की सूचना मिल रही है। ऐसे में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने लोगों को भारी बारिश में सुरक्षित रहने एवं सावधानीपूर्वक पुल-पुलियों को पार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिक जलभराव वाले एवं क्षतिग्रस्त, डायवर्सन वाले पुल-पुलियों एवं सड़कों के किनारे सूचना बोर्ड लगाया गया है। सूचना को पढ़कर पुल को पार करने के लिए सतर्कता बरते। कलेक्टर ने लगातार बारिश के कारण अधिक जल भराव वाले सड़क एवं पुल-पुलियों में लोगों को पुल के उपर से पानी बहने पर पार नहीं करने तथा सावधानीपूर्वक आवागमन करने की अपील है। साथ ही अधिक जल बहाव की स्थिति में स्कूली बच्चों को जान जोखिम में लेकर पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में ऐसे पुल को पार नहीं करने की भी अपील की है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने अधिक जलभराव वाले पुल से पार नहीं करने के संबंध में लोगां को जागरूक करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार लोगों को सावधानीपूर्वक पुल-पुलियों को पार करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्य में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनएच एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय करके सावधानी बोर्ड लगाया गया है। जिले के मैदानी सहित दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के पुल-पुलियों एवं सड़कों में भी सावधानी बरतने के सूचनायुक्त बैनर, फ्लैक्स एवं स्थायी सूचना बोर्ड लगाया जा रहा है। नदी, नालां के किनारे सूचना बोर्ड लगाकर लोगों को अधिक जलभराव से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।