Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद के तीन विकासखंड में डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगा

1 min read
  • गरियाबंद के तीन विकासखंड में कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद 16/ 01/ 2021 जिले में आज 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया ।कलेक्टर सह जिला दण्डाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर , जिला पंचायत सीईओं श्री चंद्रकांत वर्मा, नगर पालिका गरियाबंद, अध्यक्ष श्री गफ्फु मेमन द्वारा जिले में 03 सत्रों में जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। कोविड प्रोटोकॉल के तहत दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन करते हुए किया गया।

उक्त संबंध में कोविन पोर्टल पर 03 सेसन सत्र (जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम) अनुसार अपलोड 300 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना है। कोविड 19 टीकाकरण हेतु जिला चिकित्सालय गरियबांद में आयोजित सेसन सत्र में समस्त प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा हितग्राहियों का वैक्सीनटेशन ऑफिसर 01 सुरक्षा कर्मी द्वारा पहचान पत्र दिखाकर वेरीफाई किया गया तदउपरांत प्रतीक्षा कक्ष में भेजा गया।

रिकार्ड जांच श्री लीलाधर सिन्हा द्वारा किया गया, व श्रीमती त्रिवेणी कुंजाम द्वारा सर्वप्रथम श्री लम्बोदर महतो, जिला डाटा मैनेजर को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाया गया व हितग्राहियों को 30 मिनट तक निगरानी कक्षा में रखा गया, हितग्राही को वैक्सीन लगने का टीकाकरण कार्ड दिया गया जिसमें कन्ट्रोल रूम का नंबर, ईमरजेंसी नंबर, 108 व अन्य प्रभारी अधिकारी का नंबर दिया गया है ताकि, वैक्सीन लगने पश्चात किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना, होने पर संपर्क कर सकते है। किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना होने पर जिला चिकित्सालय के सेसन सत्र में आवश्यक इंतजाम किया गया है।

  • समस्त कार्यक्रम का सुचारू संचालन व सम्पादन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर कोविड 19 टीकाकरण नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न क र्निदेशन में किया गया। उक्त कोविशील्ड वेक्सीन जिला चिकित्सालय में मुख्य चिक्त्सि एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन, आर, नवरत्न, सिविल सर्जन, डॉ, जी.एल टण्डन, सर्जन, डॉ हरिश चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. बारा, मेडिकल ऑफिसर श्रीमती निशा नवरत्न, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ रीना लक्ष्मी, जिला लेखा प्रबंधक, श्री प्रशांत अवधिया टी. बी. कार्यक्रम कार्यरत स्टाफ श्री अमृत राव भांसले, श्री भुपेश साहू, श्री शर्मा, कार्यालयीन स्टाफ श्री लोकेश कुमार वर्मा, सोमेश्वर सिंह ठाकुर, योगेश कुमार साहू, श्री शंकर पटेल, डॉ, योगेन्द्र सिंह रघुवंशी श्री वेद प्रकाश साहू व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व अन्य मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा टीका लगाया गया।

उक्त कोविड टीकाकरण में जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, व कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *