Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सोहम हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स का कमाल, घायल युवक के चेहरे का किया पुनर्निमाण

  • डाॅक्टरों ने दस घंटे के जटिल आॅपरेशन कर यह कारनामा कर दिखाया, जिले में पहली बार हुई इतनी बड़ी सर्जरी

महासमुंद। लभरा स्थित सोहम मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने सड़क हादसे में घायल तीन लोगांे की न केवल जान बचाई बल्कि 22 साल के युवक के चेहरे का पुनर्निर्माण कर जीने लायक बनाकर एक मिशाल पेश की। डाॅक्टरों ने दस घंटे के जटिल आॅपरेशन कर यह कारनामा कर दिखाया। जिले में पहली बार इतनी बड़ी सर्जरी हुई है।
तुमगांव रोड में जानलेवा सड़क दुघर्टना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

जिन्हें तत्काल महासमुंद के सोहम मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। विशेषज्ञ डाॅ युगल चंद्राकर द्वारा तत्काल परीक्षण करने पर उनमें से एक युवक का मस्तिष्क और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ पाया गया। चेहरे में ही 35 से 45 फैक्चर पाये गए। मस्तिष्क का पानी( सेरेब्रो स्पाइनल फ्लूड) नाक के जरिए बाहर आ रहा था जिससे गंभीर मस्तिष्क इंफेक्शन (मेनिनजाइटिस ) की संभावना थी।

जिसे सबसे पहले आईसीयू में मरीज को रखकर उसका उपचार किया गया। उसके बाद सर्जरी डाॅ शुभम दुबे मैक्सिलोफेसियल एंड ओरल कैंसर विशेषज्ञ, डाॅ युगल चंद्राकर गहन चिकित्सा रोग विशेषज्ञ एव एनएसथीसियोलाॅजिस्ट व डाॅ दीपक एनेस्थेटिस्ट आदि की टीम ने 10 घंटे लगातार और कड़ी मेहनत की। जबड़े के नीचे कृत्रिम सांस नली बनाकर आपरेशन किया गया। युवक के सिर में 14 से 15 टायटेनियम प्लेट बिठाकर विक्षिप्त चेहरे का पुनर्निर्माण कर युवक को जीवन की भयावहता से बचाकर उसकी खुशियां लौटा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *