Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डोली मिश्रा को मिला मानवाधिकार उपलब्धि पुरस्कार

1 min read
  •  आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने किया काफी सराहना 
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अनुगूल। वर्ल्ड मानवाधिकार परियोजना संस्था, ओडीशा द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित एक उत्सव के दौरान श्रीमती श्डोली मिश्रा जी को मानव अधिकार उपलब्धि अवार्ड से नवाजा गया है l उत्सव में आंध्र प्रदेश के गवर्नर श्रीमान विश्व भूषण हरिचंदन द्वारा डोली मिश्रा जी को उपढकन तथा मोमेंटो प्रदान करने के साथ-साथ कार्यशैली को एवं समाज सेवा को काफी सराहना किए हैं l

गौरतलब है कि श्रीमती डॉली मिश्रा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड तालचेर क्षेत्र महाप्रबंधक श्री मुरारी मिश्रा जीके धर्मपत्नी एवं प्रगति महिला मंडल के अध्यक्ष है l उल्लेखनीय है कि श्रीमती डॉली मिश्रा समाज सेवा के लिए कई अनुष्ठान एवं प्रशासन से अनेक पुरस्कार एवं सम्मान से नवाजा जा चुका है l लिहाजा मानव अधिकार उपलब्धि पुरस्कार मिलने के बाद महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड तथा अंचल के निवासियों में उत्साह तथा खुशी का माहौल बना हुआ है एवं सभी वर्ग के लोगों से अभिनंदन की धारा चलते हुए प्रशंसा क्या गया है l