Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सर्प काटने पर झांड फूंक के चक्कर में न पड़ें, सीधे अस्पताल आकर ईलाज करवाएं – डा गजेन्द्र ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बारिश के साथ मैनपुर क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी, एक सप्ताह में चार लोगो को सर्प ने कांटा, समय पर अस्पताल पहुंचाने से सभी स्वस्थ्य होकर लौटे 

मैनपुर । गरियाबंद जिले के वनांचल मैनपुर क्षेत्र में बारिश प्रारंभ होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ गई है, बरसात के मौसम में सांप, बिच्छु, जहरीले जीव जन्तु, बीलो, झाडियों, नदी तालाबों आदि से बाहर निकलते है जिस कारण सर्पो की काटने की घटनाएं बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में मैनपुर क्षेत्र में चार लोग सर्पदंश का शिकार हुए लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण सभी स्वस्थ्य होकर घर लौटे मैनपुर अस्पताल में ग्राम इदागांव निवासी श्रीमती फुलोबाई उम्र 45 वर्ष आज सुबह अपने बाडी़ में कार्य कर रहे थे कि अचानक जहरीले सर्प ने काट लिया घरवालो ने बगैर देरी किये। उन्हे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जंहा उनका उपचार किया जा रहा है। वही अभी उनकी सेहत ठीक है। कौशिल्या बाई 40 वर्ष तुहामेंटा, मनीष कुमार 12 वर्ष पारागांव निवासी एंव एक अन्य को भी सर्प ने कांट लिया जिनका उपचार मैनपुर अस्पताल में किया गया है और सभी सकुशल घर लौटे हैं।

इस सबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमारे मैनपुर क्षेत्र में हर वर्ष बारिश के दिनों में सर्पदंश की घटनाएं बढ जाती है और सर्पदंश की घटना पर झाड फुंक के चक्कर में न पड़ें सीधे अस्पताल आकर ईलाज करवाऐ अस्पताल में मरीजों के लिए पुरी दवा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त एंटी स्नेक वेनम दवा उपलब्ध है और समय पर ईलाज हो जाने से मरीज स्वस्थ्य हो जाते है, उन्होने कहा कि सर्प काटने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत ईलाज शुरू करना चाहिए ।