डब्ल्यू टी आई नई दिल्ली के डाक्टर आरपी मिश्रा ने कहा -बाघों का जंगल और जंगल का सम्पूर्ण मानव सभ्यता में बहुत बड़ी भूमिका है
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बाघ संरक्षण वनों के संरक्षण का प्रतीक है- नेताम
- अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मैनपुर में वन विभाग द्वारा मैनपुर में कार्यक्रम का आयोजन
मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन एंव जलवायु परिर्वतन विभाग तथा वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट आफ इंडिया के तत्वधान में आज शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को बाघ के संबध में जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ मैनपुर अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, डब्लू टी.आई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी.मिश्रा, सहायक संचालक बी.के लकडा, नोवा नेचर रायपुर के डाॅयरेक्टर एम.सुरज, पुरंदर वर्मा, गुलशन यदु विशेष रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम का शुभारंभ पुजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम में बाघ संरक्षण के संबंध में दि गई महत्वपूर्ण जानकारियां
इस दौरान डब्लू टी.आई के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा ने टाईगर पर आधारित व्याख्यान दिया तथा टाईगर से सबंधित फिल्म प्रोजेक्टर में दिखाई गई वन अमले के साथ स्कूली बच्चो के लिए प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया, तथा वन्य प्राणी से सबंधित पुस्तक वितरण किया गया, इस अवसर पर नोवा नेचर से एम सुरज ने भी बाघ से सबंधित जानकारी दिया इस मौके पर मुख्यअतिथि संजय नेताम कहा कि आज वन विभाग द्वारा मैनपुर में बाघ संरक्षण के सबंध में जो कार्यक्रम रखा गया है इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को बाघो के सबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुआ है, उन्होने कहा कि तेजी से बाघ घट रहे है, इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष पहल करने की जरूरत है
इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक संचालक आर.पी.सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती डी.एन.सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती डोमार सिंह साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव चन्द्रबली ध्रुव, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा बी.एल.सोरी, श्रीमती रमशिला बाई ध्रुव, टंकेश्वर देवागंन, गुंजा ध्रुव, हेमसिंह ठाकुर, टुकेश्वर यदु, देवदत्त तिवारी, दानेश्वर चन्द्राकर, मनोज कुमार ध्रुव, कोमल बिसेन, भोजराज साहू, अनुज जांगडे, भुपेन्द्र, विरेन्द्र ध्रुव, सुधांशु वर्मा, शिवराज साहू,, लाकेश्वर ध्रुव, भावना यादव, नंकुल भंडारी, ऋषि ध्रुव, अशोक ठाकुर, नीलकंठ ध्रुव, टोमेश, अघन सिंह सोरी, आर.एल.मरकाम, एस.के साहू, दानवीर चिंडा, जातिराम कंवर, पुनाराम साहू, रोहित निषाद, रिंकी जोशी, गुलशन अग्रवाणी, कोमल बिसेन, भुपेन्द्र सोनी, लाल बहादुर सिंह, मनोज ध्रुव, नीलकंठ ध्रुव, अजय साहू, बिसनाथ पटेल, गौतम मरकाम, अशोक ठाकुर, नोहर लाल नायक, संतोष पटेल, गिरजाशंकर शर्मा सहित सैकडो की संख्या में वन कर्मचारी स्थानीय अधिकारी ग्रामीण छात्र उपस्थित थे।
जन जागरूकता रैली निकालकर नगर भ्रमण
बाघ दिवस के अवसर पर 29 जुलाई को स्कूलो में पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आज स्टाल लगाया गया था, वही कार्यक्रम से पूर्व रैली निकालकर जनजागरूकता नारे लगाये गये, इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला मैनपुर, स्वामी आंत्मांनद स्कूल, द हाईटस इंग्लिश मिडियम स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में जमकर पुरस्कार वितरण किया गया।