Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गणतंत्र दिवस समारोह गरियाबंद के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे।

उनके द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। तत्पश्चात रंगीन गुब्बारे उड़ाना, हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट तथा शहीद परिवारों का सम्मान एवं प्रातः 9.50 बजे से स्कूली बच्चां द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रातः 10.30 बजे विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर आधारित झांकियॉ निकाली जाएगी एवं प्रातः 10.50 बजे पुरस्कार वितरण एवं समारोह का समापन होगा।