Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डॉ: सुष्मिता साहू हुई सम्मानित 

1 min read
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अंगुल : जिले के कोयला नगरी तालचेर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर में तालचेर प्रेस क्लब (नोबेल ) की ओर से होटल सिद्धार्थ इन में एक उत्सव में स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर सुष्मिता साहू जी को विशेष सम्मान से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम पर तालचेर प्रेस क्लब (नोबेल) के अध्यक्ष प्रवीण कुमार दास , परामर्श दाता ज्योतिरंजन दास , ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार सुब्रत दास, मिस्टर समांतराय, के साथ अनेक वरिष्ठ पत्रकार तथा समाज के विभिन्न वर्ग के लोग मौजूद रहते हुए सभी को उत्साहित किए थे ।

गौरतलब है कि डॉक्टर सुष्मिता साहू अंचल में डाक्टरी निदान के साथ-साथ समाज सेवा की ओर हाथ बढ़ाते हुए , अनेक स्वयंसेवी संगठन, गैर सरकारी संस्थान , ट्रस्ट आदि के साथ मिलते हुए वृद्ध आश्रम के अंतेवासियों की स्वास्थ जांच करते हुए मुफ्त दवाई वितरण, वस्त्र एवं छतरी वितरण एबं नकुल चंद्र अंध, मूक, बधिर आश्रम के अंतेवासियों को तथा अनाथ गरीब मेधावी विद्यार्थियों को पुस्तक तथा अन्य सामग्री वितरण करते हुए सहयोग किए हैं लिहाजा अंचल के निवासियों द्वारा काफी सराहना किया गया है। गरीब महिला मरीज आदि को एस. एस. अस्पताल मैं सही चिकित्सा सुविधा मुहिया कराते हुए अनेक निसंतान दंपत्तियों की मन में आशा की किरण दिखाए है। एस. एस. अस्पताल, थर्मल मे “टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ” खोलते हुए नई मुकाम हासिल किए है ईसलिए कई पुरस्कारो से नवाजा जा चुके हैं।