Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के सामने सूखा पेड़, बच्चों के साथ कभी भी हो सकती है दुर्घटना

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – मैनपुर नवमुड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल परिसर में ही एक विशाल साल का वृक्ष जो पूरी तरह सूख चुका है और यह वृक्ष स्कूल के परिसर के भीतर गेट के सामने ही है पेड़ के टहनिया टूट -टूटकर गिर रही है पेड़ पूरी तरह सूख गया है। कभी भी आंधी तूफान बारिश में यह सूख चुका पेड़ गिर सकता है। इसके नीचे स्कूल के सैकड़ो छात्र -छात्राएं खेल कूद करते रहते है कभी भी कोई गंभीर दुर्घटनाएं घटने की संभावना है।

इस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में आये दिनो विभाग के आला अधिकारियो के साथ स्थानीय अधिकारियों का आगमन होता रहता है। साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी लगातार इस स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचते रहते है लेकिन अब तक इस सूख चुके पेड़ के तरफ किसी का ध्यान न जाना समझ से परे हैं। इस सूख चुके पेड़ को तत्काल कटवाना चाहिए नही तो कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने की अंदेशा है।