Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में नेशनल हाईवे के किनारे सुख चुके पेड़ दे रहा है गंभीर दुर्घटनाओं को आमंत्रण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है शायद कोई बड़ी दुर्घटनाओं का इंतजार

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर नेशनल हाईवे के किनारे सुख चुके कई पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग के अफसर व कर्मचारी कोई बडी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी विभाग के अफसरों को न हो मैनपुर नगर के लोगों ने समस्या निवारण शिविर में लिखित में आवेदन देकर पूर्व कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया था कि नेशनल हाईवे के किनारे कई वृक्ष सुखकर पुरी तरह से खराब हो चुके हैैं। इसके डंगाल बारिश के इन दिनों में हल्की आंधी तुफान के साथ गिरने लगता है। तत्कालीन कलेक्टर ने तत्काल सुखे वृक्षों को कटवाने कहा था लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया।

  • सुख चुके वृक्ष के नीचे लगता है साप्ताहिक बाजार, हजारों की रहती है भीड़

मैनपुर नगर में प्राथमिक शाला के सामने नेशनल हाईवे के किनारे एक आम का वृक्ष पुरी तरह सुख गया है और उसके बडे से डंगाल टुटकर फंस गया है, जो हवा आने पर हिलते रहता है, और इस वृक्ष के नीेचे प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बाजार में हजारों की भींड लगी रहती है, और तो और स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से आना जाना करते है, कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है।

  • नगर के ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर से किया मांग

मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक सोतन सेन, आलोक गुप्ता, विरेन्द्र श्रीवास्तव, थानुराम पटेल, गोंविद पटेल, मनीष पटेल, महेन्द्र सोनी, बृजलाल सोनवानी, रामकृष्ण ध्रुव, शाहिद मेमन, गेंदु यादव ने गरियाबंद के कलेक्टर आकाश छिकारा एंव एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा से मांग किया है कि सडक किनारे सुख चुके और खराब हो चुके वृक्ष जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है उसे हटवाने की मांग किया है।