Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के बेहतर कार्यशैली के चलते मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामीणों ने साल श्रीफल भेंटकर किया सम्मान

  • एसडीएम के सक्रियता के चलते क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है साथ ही राजस्व प्रकरणोें की हो रहा है तेजी से निराकरण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – छत्तीसगढ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगभग 10 माह पूर्व मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देकर मैनपुर विकासखण्ड के ग्रामीणो को एक सौगात दिया है साथ ही मैनपुर में प्रथम एसडीएम के रूप में श्रीमती अंकिता सोम की तैनाती की गई है। अंकिता सोम मैनपुर एसडीएम पदस्थ होने के बाद से उनके बेहतर कार्यशैली स्थानीय सभी विभागों के साथ सामजंस्य और क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ मुधर संबंध होने के कारण लगभग 40 वर्ष पुराने नेशनल हाईवे के किनारे मैनपुर नगर के अतिक्रमण को हटाने मेें सफलता मिली साथ ही प्रभावित लोगो को अन्य जगह स्थापित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा वनांचल के ग्रामों तक शासन की योजनाओं को पहुचाने के साथ दुरस्थ पहाडी के उपर बसे बीहड के ग्रामों तक लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलकर विशेष पिछडी कमार जनजातियों के समस्याओं को सुन उनके समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करना और दुसरे प्रदेश खासकर ओडिसा से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में बिक्री करने के लिए पहुचने वालों धान को रोकना और तो और कोरोना संक्रमण काल के दौरान लाॅकडाउन का बेहतर पालन कराने के लिए स्वंय अपने अधिनस्थ अमले के साथ सडक पर उतरकर शासन के नियमों के पालन कराने के लिए दिनरात सक्रिय कार्य करना जैसे उनके बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आज बुधवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के प्रबुध्दजन व वरिष्ठ जनों, किसानों, सभी राजनितिक दलों के जनप्रतिनिधियों, किसान प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय कार्यालय पहुचकर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से आदिवासी समाज के केन्द्रीय संरक्षक एंव प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमंसिंह नेगी, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, भाजपा के जिला महामंत्री विजयबहादुर परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनाथ यादव, कमार समाज के युवा अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी, पूर्व जनपद सदस्य सुकचन्द्र ध्रुव, क्षेत्र के वरिष्ठ बुजूर्ग गंगाराम जगत, छबीलाल दीवान, महेन्द्र साहू, यमराज ओंटी, यमेन्द्र ओंटी, भोलानाथ योगी, बाबूलाल साहू, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम कपील, अभीराम नागेश, लछीन्दर दीवान, कुंवर सिंह ध्रुर्वा, आशाराम यादव, त्रिभुवन पटेल, आलीम अंसारी, आदिवासी भुंजिया समाज के नेता टीकम नागंवशी सहित बडी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न राजनितिक दलों के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत ,जनपद पंचायत, जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि, व वरिष्ठ ग्रामीणजन , किसानों व क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

क्या कहते है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

  • 1 छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा कि मैनपुर अनुविभाग बनने के बाद पहला एसडीएम के रूप में श्रीमती अंकिता सोम की तैनाती के बाद वर्षो पुराने राजस्व प्रकरणों जो लंबित पडे हुए थे उनका तेजी से समाधान किय जा रहा है। एसडीएम के व्यवहार के कारण क्षेत्र के गरीब ग्रामीण, आदिवासी, किसान मजदूर, हर तबके के लोग आसानी से उनसे मुलाकात करते है, और तत्काल समस्याओं के समाधान एसडीएम के द्वारा किया जाता रहा है जिसके कारण आज क्षेत्र के लोगो ने एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम का साल श्रीफल के साथ सम्मान किए हैं।
  • 2 किसान संघर्ष समिति के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश ने कहा कि मैनपुर में लगभग 40 वर्ष पुराने नेशनल हाईवे के किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया है साथ ही कई अवैध कब्जों को एसडीएम के कार्यकुशलता के चलते हटाने से क्षेत्र की जनता काफी खुश है लेकिन पिछले दिनों कुछ लोगो के द्वारा एसडीएम के खिलाफ शिकायत किया गया जिससे क्षेत्र के लोगो में नराजगी है क्योंकि क्षेत्र के लोग एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के कार्य कुशलता से काफी संतुष्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *