Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना के चलते आज ईद की नमाज अपने घरों मे अदा करेंगे

1 min read
  • शेख़ हसन खान गरियाबंद
  • मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है ईद का त्यौहार

पूरे देश के साथ साथ आज 14 मई दिन शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में ईद का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा मनाया जाएगा। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते पुरे गरियाबंद जिला को लाॅकडाउन घोषित किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद का नमाज अपने अपने घरो में अदा किया जायेगा।

मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की। ईद का नमाज अपने अपने घरो में रहकर अदा करें और इबादत करे। श्री मेमन ने आगे कहा कि पुरे प्रदेश और देश में कोरोना बीमारी से बडी संख्या में लोगो की मौते हो चुकी है। इसलिए इस साल भी ईद का त्यौहार सभी सादगी पूर्वक अपने अपने घरो में ही मनाए। साथ ही अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों का ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि ईद की मुबारकबाद सभी फोन एंव मोबाईल के माध्यम से दे और यह कोरोना नामक बीमारी पुरे देश से खत्म हो जाए इसलिए दुआ भी करें ।

मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है ईद का त्यौहार
एक माह रमजान के महिने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर खुदा को याद करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है। मुसलमानों का यह सबसे बडा त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व न सिर्फ हमारें समाज को जोडने का मजबूत सुत्र है। बल्कि यह इस्लाम के प्रेम और सौहार्द भरे संदेश को भी पुरे असर ढंग से फैलाता है। मीठी ईद भी कहा जाने वाला यह पर्व खासतौर पर भारतीय समाज के ताने बाने और उसकी भाईचारे की सदियों पुरानी परम्परा का वाहक है। इस दिन लोगो गिले शिकवे भुलकर एक दुसरे को गले मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *