कोरोना के कारण घर मे ही रहकर करे परशुराम जी की पूजा अर्चना-शैलेन्द्र बाजपेयी
1 min readबिलासपुर:शैलेन्द्र बाजपेयी जी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती मनाई जाती है। इस बार परशुराम जयंती 14 मई 2021 (शुक्रवार) को है। भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था. भगवान परशुराम भार्गव वंश में भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं।
इस दिन उनके भक्त उपवास करते हैं और विधि- विधान से भगवान परशुराम की पूजा करते हैं।
छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज सम्पूर्ण रेलवे परिक्षेत्र के अध्यक्ष शैलेन्द्र बाजपेयी ने सभी से अपील की है कि अपने-अपने घरों में रहकर पांच दीपक प्रज्जवलित कर भगवान परशुराम को भोग लगाकर पूजन करें। कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घर में ही रहकर पूजन करें।
साथ ही इस महामारी से निजात पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।साथ ही साथ आज की इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण के सभी साथियों द्वारा तोरवा परिक्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया और इनकी लगातार कोशिस है की ऐसे जरूरतमंदों की सेवा की जाए और टीम ये कार्य कर भी रही है।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष मोनू बाजपाई छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज संपूर्ण रेलवे परिक्षेत्र, आकाश मिश्रा महामंत्री छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज तोरवा रेलवे परिक्षेत्र तोरवा, इलू शुक्ला ,मौसम मिश्रा ,शिवम शुक्ला , सतीश मिश्रा राजीव शुक्ला ,अनुराग तिवारी, अजय तिवारी, नितेश तिवारी, हन्नी मिश्रा ओम शुकला ,सन्तु अवस्थी ,आकाश पांडेय, नागेश द्विवेदी ,लोमेश वैष्णव, आयुष शुक्ला, निहाल मिश्रा , वैभव तिवारी ,प्रशांत तिवारी, चंदन पांडेय , तुषार तिवारी ,अतुल तिवारी एवं समाज सेवक जितेंद्र सिंह अरुन यादव विककी प्रधान तिलक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।