Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओडिशा में भारी बारिश से मैनपुर राजापडाव क्षेत्र के नदी नाले उफान पर ट्रैक्टर डूबा, जान बचाने कूदे ड्राइवर और ग्रामीण 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। ओड़ीसा में भारी बारिश के चलते मैनपुर क्षेत्र के नदी नाले में उफान देखने को मिल रहा है। अचानक बाढ़ आने से ट्रैक्टर डूब गया जान बचाने चालक और ट्रैक्टर में सवार ग्रामीण कूद कर तैरते हुए बाहर निकले। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत राजापड़ाव गौरगाव क्षेत्र किसान धोबनडीह नदी को पार कर ट्रैक्टर के माध्यम से अपने खेत में दवा छिड़काव करने गया था वापस लौट रहा था तब नदी में पानी कम चल रहा था कि अचानक नदी में बाढ़ आ गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर पूरी तरह डूब गया। चालक एवं एवं ग्रामीण कूद कर जान बचाकर नदी किनारे पर पहुंचे।

मक्का फसल में दवाई छिड़कने किसान ट्रेक्टर लेकर गया था आते वक्त अचानक से सोंढुर नदी में बाढ़ आ गया जिससे लोग जान बचाने के लिए ट्रैक्टर को छोड़कर भागे। किसान का नाम-: कंवल सिंह मंडावी का ट्रेक्टर है, यहां घटना आज मंगलवार तकरीबन शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ज्ञात हो मैनपुर विकासखंड क्षेत्र की राजापडाल गौरगांव क्षेत्र में हर वर्ष बरसात के दिनो मे ओड़ीसा में बारिश होने के कारण अचानक किसी भी समय नदी नाले में बाढ़ आ जाता है और हमेशा दुर्घटना की अंदेशा बना रहता है। इस क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से पुल पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं।