Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अनवरत बारिश के चलते जिला मुख्यालय तर बतर, कई निचले इलाकों के घरो में घुसा पानी, दर्जनभर से अधिक घर ढहें…

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • पालिका प्रशासन ने प्रभावितों को मंगल भवन में किया शिफ्ट
  • कलेक्टर और नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने सहयोग का दिया आश्वासन

गरियाबंद – तीन दिन से जारी बारिश ने सोमवार रात अपना रूख तेज कर दिया जिसके चलते नगर के कई इलाको में पानी भर गया। बारिश के चलते नगर पालिका गरियाबंद का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। कई वार्डो में नाली भर जाने के बार कारण पानी बाहर आ गया तो कई घरो में अंदर तक घुस गया। तेज बारिश के चलते नगर के पेट्रोल पम्प, गायत्री मंदिर, सिविल लाइन, शांति नगर, बजरंग चौक के सड़को मे 4 से 5 फीट पानी भर गया। छिंद तालाब में पानी का जल स्तर बढ़ने के चलते वार्ड क्रमांक 11 अंतर्गत शांति नगर के 50 से अधिक घरो मे पानी भर गया। दर्जनो कच्चे मकान ढह गए। जिसके चलते यहां के 131 लोगो को मंगलभवन में शिफ्ट करना पड़ा। इसके अलावा नगर के डाक बंगला और बजरंग चौक में भी कई घरो में पानी घुस गया जिसके चलते लोगो को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार रात से जारी अनवरत बारिश के बीच नगर की स्थिति बिगड़ी तो स्वयं कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा के साथ नगर सहित प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वस्तु स्थिति का आंकलन कर राजस्व अमले को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उनके साथ अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप यादव, नायब तहसीलदार वसीम सिध्ददी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, पार्षद रिखीराम यादव, इंजीनियर अश्वनी वर्मा सहित पूरी टीम मौजुद थी।

इधर बारिश के चलते हैं जिला मुख्यालय से बाहर फंसे नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने देर रात गरियाबंद पहुँचते ही सबसे पहले नगर के हालातों का जायजा लिया और पालिका अधिकारी संध्या वर्मा, नायब तहसीलदार वसीम सिध्ददी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, पार्षद रिखीराम यादव, इंजीनियर अश्वनी वर्मा सहित अपनी टीम के साथ नगर के वार्ड क्रमांक दो, चार, ग्यारह, बारह, और तेरह का भ्रमण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उनके मकान और बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। साथ ही अपने और पालिका प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इधर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर एवं नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के आश्वासन के बाद बारिश से प्रभावित लोगो को ने राहत की साँस ली। ज्ञात हो कि नगर के वार्ड 11 के बारिश से प्रभावित 131 लोगो को मंगल भवन शिफ्ट कर उनके रहने व भोजन का पूरा प्रबंध प्रशासन ने किया है। शिफ्ट होने के बाद पहले कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ मंगल भवन पहॅुच पीड़ितो से मुलाकात की और उन्हे आश्वासन दिया कि जल्द की मुआवजा प्रकरण तैयार कर उन्हे सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने भी मंगल भवन पहुच बारिश प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने

कहा कि बारिश से प्रभावित लोगो की मदद के लिए वे ओर उनकी पालिका की टीम तत्पर है। किसी प्रकार के सहयोग के लिए उनके मोबाइल 9993480000 तथा पालिका के हेल्पलाइन नंबर 9329127662 मे सम्पर्क कर सकते है। उन्होने बताया कि नगर के अन्य बारिश से प्रभावित लोगो के लिए भी मंगलभवन में रखने की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *