CM विष्णुदेव साय के सुशासन के चलते मैनपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुरस्त वनांचल के ग्रामों में पक्की सड़क का निर्माण कार्य जारी, 75 वर्षों से कर रहे थे ग्रामीण सड़क की मांग
1 min read- नेशनल हाईवे 130 सी -डुमरपड़ाव से जागड़ा तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के प्रति जताया अभार
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत दुरस्त वनाचंल के ग्रामोें में पुल पुलिया और पक्की सड़क के अभाव के कारण आजादी के सात दशक बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंच पा रही है। मैनपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 40 कि.मी. दूर हिरा रत्न के जन्म स्थलीय के नाम से पूरे विश्व में मशहूर पयलीखंड, जांगड़ा ग्राम तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में चक्काजाम आन्दोलन कर थक चूके थे और तो और पक्की सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन मांग पत्र देकर थक चूके थे लेकिन अब तक इस मार्ग में सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लगभग दर्जनभर ग्राम पारा टोला के हजारों लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दिनों इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराकर पक्की सड़क निर्माण की मांग किया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार ने इस क्षेत्र के समस्यओं को गंभीरता से लिए और नेशनल हाईवे 130 सी डुमरपड़ाव से जागड़ा तक लगभग 05 कि.मी. पक्की सड़क निर्माण के लिए स्पेशल केन्द्रीय सहायता फंड से गरियाबंद कलेक्टर के विशेष प्रयास के चलते लगभग 3 करोड़़ रूपये के अधिक की राशि से पक्की सड़क निर्माण कार्य पिछले 3 दिनों से प्रारंभ किया गया है। पक्की सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। क्षेत्र के लोगों ने पक्की सड़क निर्माण कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अभार व्यक्त किया है।
- कलेक्टर दीपक अग्रवाल के विशेष प्रयास से सड़क निर्माण कार्य तेजगति से जारी
गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा मैनपुर आदिवासी क्षेत्र के दुरस्त वनांचलों के ग्रामों में सड़क और स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप इस सड़क निर्माण कार्य तेजगति से चल रहा है। ग्राम पंचायत जागड़ा के सरपंच मिथुला बाई नेताम उपसरपंच भानु प्रताप सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त नेताम, सतबीरा यादव,लवन सिंह, दल्लुराम, पदुराम नेताम, जगबंधु सिन्हा, नैनसिंह नेताम,दुलार नेताम,धनसिंह, नागवंशी, रोहित ठाकुर, पड़िन्द्र ठाकुर, जोहार ठाकुर, चमार सिंह यादव,अन्नुधर सिन्हा, सावित्री नेताम, नवीन नागवंशी,बेदराम यादव, अमर सिन्हा, केशर सिन्हा, माधव सिन्हा, छबीराम नेताम, चैनसिंह विशेषसर सोरी, मुकुंद यादव व क्षेत्र के ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। इस मार्ग में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधा का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। संजीविनी एक्सप्रेस बारिश के दिनों में इस गांव में नही पहुंच पाता अब पक्की सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों से उम्मीद है कि इस क्षेत्र ग्रामों तक बिजली व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
- क्या कहते हैं अफसर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता अभिषेक पाटकर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना स्पेशल केन्द्रीय सहायता फंड से पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी कुल अनुबंधित राशि 3.02 लाख रूपये है और इसकी लम्बाई 4.7 कि.मी. है। उन्होंने बताया सड़क निर्माण कार्य जारी है।