राज्यपाल के मैनपुर आगमन के चलते सुरक्षा कारणों से नेशनल हाईवे के किनारे नहीं लगेगी सोमवार को साप्ताहिक बाजार
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर एसडीएम ने आदेश जारी कर नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल रामेन डेका 3 नवंबर दिन सोमवार को पहुंच रहे हैं। महामहिम राज्यपाल के मैनपुर प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए उनकी सुरक्षा और प्रोटोकाल के मद्देनजर प्रति सोमवार को मैनपुर मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को मुख्य मार्ग 130 सी से हटाकर जिड़ार रोड की ओर स्थानांतरित किया गया है।
यह आदेश कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी मैनपुर द्वारा दिनांक 02.11.2025 को जारी करते हुए कहा गया है कि निर्देश का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
