मीडिया, विधायक एवं कलेक्टर के पहल से तिल्दा के प्रवासी मजदूरों को मिला भोजन और भी बहुत कुछ
1 min readमीडिया, विधायक एवं जिला कलेक्टर के सक्रिय पहल से तिल्दा के प्रवासी मजदूरों को मिला भोजन, क़वारेनटाइन सेंटर में सैनिटाइजर एवं साबून पानी की हुआ व्यवस्था
बलौदाबाजार- बलौदाबाजार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में आए हुए प्रवासी मजदूर विद्यालय भवन में क़वारेनटाइन अवधि गुजार रहे हैं लेकिन उन्हें भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत तिल्दा के सरपंच सचिव मुहैया नहीं करा रहे थे नहीं साबुन पानी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रखे थे।इससे कोरोना संक्रमण की खतरे का भय निर्मित था।इसके अलावा रोजगार सहायक मनहरण यादव एवं सचिव द्वारपाल सेन के समक्ष जानकारी में कुछ मजदूर बाड़ियों में घास भुस के तम्बू में रहकर क़वारेनटाइन अवधि जान माल की खतरे को जोखिम में डालकर गुजार रहे थे।बरसात का समय है और ऐसे में बाड़ियों में रहना विषैले जीव जंतुओं की खतरे का भय हमेशा लगा रहता था।मामले की जानकारी मिलते ही मीडिया तिल्दा पहुंच कर प्रवासी मजदूरों से चर्चा कर मजदूरों की समस्याओं को सक्रियता पूर्वक प्रमुखता से उठाते हुए न्यूज में मंगलवार 16 जून दिखाने के बाद एवं 17 जून को अखबार में प्रकाशित कर जिला बलौदाबाजार के
अधिकारियों एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक के जानकारी में लाए ।जिस पर नव पदस्थ बलौदाबाजार जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने सक्रियता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर अविलंब निर्देश देकर जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार झा को 17 जून बुधवार को तिल्दा भेजकर मामले को दुरुस्त कर बाड़ियों में घास भुस के तम्बू लगाकर रह रहे प्रवासी मजदूरों को विद्यालय में शिफ्ट एवं मजदूरों के राशन सामग्री ,सैनिटाइजर साबुन एवं पानी की प्रबंध व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया।जिस पर अपनी टीम के साथ जनपद सीईओ अनिल कुमार झा तिल्दा पहुँच कर लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक मनहरण यादव, सचिव द्वारपाल सेन एवं सरपंच को कड़ी फटकार लगाया ,फटकार पड़ते ही सचिव द्वारपाल सेन, रोजगार सहायक मनहरण यादव एवं सरपंच गहरी नींद से जागा और सीईओ के निर्देश पर तत्काल प्रवासी मजदूरों के लिए बुधवार 17 जून को साबुन सैनिटाइजर एवं राशन सामग्री की व्यवस्था कर तम्बू में रहने वाले मजदूरों को डोंगरा के विद्यालय में शिफ्ट किये गए।राशन सामग्री मिलने पर प्रवासी मजदूरों ने मीडिया, जिला कलेक्टर सुनील जैन की सार्थक पहल पर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किये।आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने वाले प्रवासी मजदूरों में चंद राम कैवर्त, संता कैवर्त, मंझला गौटिया, मया राम कैवर्त, श्रीमती नान्हे बाई कैवर्त सहित सैकड़ों मजदूर प्रमुख हैं।