Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नवाचारी प्रयास के चलते अब ऑनलाईन क्लास के माध्यम से बच्चे बेहतर तरीके से बोर्ड परीक्षा के साथ नीट एवं जेईई की भी तैयारी कर सकेंगे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ऑनलाईन क्लास का किया शुभारंभ
  • डिजिटल क्लास के माध्यम से बोर्ड परीक्षा एवं नीट जेईई की होगी बेहतर तैयारी 
  • लाईव क्लास से जुड़े जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूल  

गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नवाचारी प्रयास से जिले में डिजिटल क्लास का संचालन शुरू हो गया है। गौरव गरियाबंद अभियान के तहत आज संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 88 में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ऑनलाइन क्लास का शुभारंभ किया। कक्ष में डिजिटल एवं इन्टरेक्टिव स्क्रीन के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल पाठ्यक्रम का अध्यापन कराया जायेगा। क्लास में डिजिटल स्क्रीन के साथ कम्प्यूटर सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं अत्याधुनिक अध्यापन सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है। इस डिजिटल क्लास से जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूल को जोड़े गये है। जिससे डिजिटल क्लास में पढ़ाई जानी वाली पाठ्यक्रम को सभी स्कूलों में स्थापित डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं के बच्चे पढ़ सकेंगे। ऑनलाईन क्लास में पढ़ाने के लिए आवश्यक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ऑनलाईन क्लास के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों एवं विषय शिक्षक की कमी वाले स्कूलों के बच्चे भी बेहतर तरीके से बोर्ड परीक्षा के साथ नीट एवं जेईई की भी तैयारी कर सकेंगे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ऑनलाईन क्लास का शुभारंभ करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए डिजिटल क्लास विशेष रूप से सहायक होगा। इसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा के बच्चे अपने परीक्षा परिणाम को बेहतर कर सकेंगेे। साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी बेहतर मार्गदर्शन एवं प्रश्न हल करने की तकनीक सीख सकेंगे। उन्होंने ऑनलाईन क्लास को नियमित संचालित करने एवं सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कनेक्टिविटी बनाये रखकर बच्चों को क्लास का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस नायक, एलडीएम मो. मोफिज, गौरव गरियाबंद अभियान के नोडल मनोज केला एवं श्याम चन्द्राकर सहित शिक्षकगण एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

मनोज केला ने बताया कि आनलाईन क्लास जिला परिसर में स्थापित स्टूडियो के माध्यम से सभी हायर सेकेण्डरी मे प्रसारित होगा। आनलाईन क्लास कक्षा 12वी विज्ञान संकाय हेतु नीट एवं जेईई तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए होगा। इस हेतु ऐसे टापिक का चयन किया जायेगा जो बोर्ड तथा जेईई के लिए कामन तथा उपयोगी होगें, ताकि क्लास के सभी बच्चें एक साथ इसका लाभ ले सकें। मेधावी, चयनित बच्चों हेतु अलग से एनआईटी स्टुडेंट को मेंटर्स टीचर्स के रूप में नियुक्त किये गये हैं, जो इन्हें विषयगत कठिनाईयों को हल करने, शंका समाधान आदि के लिए आनलाइन तथा व्हाटसअप पर उपलब्ध होंगे।

क्लास में गणित, भौतिकी, रसायन तथा जीवविज्ञान मे से प्रतिदिन 2 विषय के क्लास आयोजित होंगें। क्लास का समय 2 से 3 तथा 3 से 4 बजे का होगा। माह भर के लिए प्रतिदिन 2 विषय के टाईमटेबल जारी किये गये हैं। शेडयूल एक माह पूर्व विषय शिक्षकवार एवं टापिकवार पहले ही तय कर जारी कर दिये जायेगें। एक विषय शिक्षक को माह में मात्र 2 से 3 टापिक पर निर्धारित तिथि को क्लास लेना होगा, जो पहले से तय शेडयूल होगा। इससे शिक्षक को तैयारी का पर्याप्त समय मिल पायेगा। शिक्षक शिक्षण सामग्री को पहले से तैयार करके भी डिजिटल बोर्ड में डिस्प्ले कर पायेगा। यह बच्चों की तैयारी में सहायक होगा।