रतनपुर ठेकेदार की सूझबूझ से तीन मगरमच्छ तालाब से पकड़कर खुटा घाट डेम में छोड़ा गया
1 min read
संतोष सोनी चिटटू
बिलासपुर/रतनपुर:रतनपुर के पास खैरखुँडी ग्राम में रमेश राजपूत विगत कई वर्षों से अपने ही ग्राम के तालाब को मछली पालन हेतु समूह के माध्यम से लिया था।उसके लेने के बाद से ही उस तालाब में मगरमच्छों ने अपना डेरा जमा लिया है
इस वजह से उक्त किसान को मछली पालन में बहुत परेशानी हो रही थी रमेश के द्वारा विगत चार-पांच साल से वन विभाग को आवेदन देकर मगरमच्छ से निजात दिलाने की गुहार लगाई जा रही थी।
पर आज तक वन विभाग के रेंजर ने उसकी एक न सुनी वन विभाग ने उन मगरमच्छों को ना ही पकड़ा ना ही होने वाले नुकसान का मुआवजा दीया गया ।
आज मछली मारते वक्त वहीं 3 मगरमच्छ जाल में फ़स गया जिसे ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर तालाब से बाहर निकले और वन विभाग को सूचना दिए वन विभाग रेंजर श्रवण कुरराम व स्टाप के उदय श्रीवास्तव एवम अन्य टीम द्वारा गाड़ी मै डाल कर खूंटाघाट डेम में छोड़ा गया।