दुलेश कुमार साहू का निधन
मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर ठाकुर देव पारा निवासी व किराना व्यवसायी दुलेश कुमार साहू उम्र 42 वर्ष का कल 23 अगस्त दिन रविवार को आकस्मिक निधन हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार दुलेश कुमार साहू अपने खेत दवा का छिडकाव करने गया था और दवा छिडकाव के बाद घर पहुचा और अचानक उनका निधन हो गया, उनके निधन के खबर से मैनपुर नगर में शोक की लहर दौड गई. आज सोमवार को उनके अंतिम संस्कार मैनपुर मुक्तिधाम में किया गया। नगर के लोगो नें उन्हे श्रध्दाजंली अर्पित की है।