दुर्ग सांसद विजय ने संसद सत्र के शून्यकाल में उठाया पीडीएस चावल में कांच के मिश्रण का मुद्दा
रायपुर। दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी लोकसभा चुनाव में विजयी होने बाद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सत्रहवीं लोकसभा के प्रथम लोकसभा सत्र में शामिल हो रहें है। श्री विजय बघेल जी 16 जून से दिल्ली प्रवास पर है। श्री विजय बघेल जी लोकसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में अपने कार्यकाल का प्रथम प्रश्न एवं मुद्दा संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।
श्री बघेल जी ने कहा कि दुर्ग शाखा के गोदाम में रखे जो गरीबों को पीडीएस का चावल दिया जाता है। जिसके 20 बोरों में कांच के मिश्रण पाएं गए थे। खाद्य विभाग ने दबिश देकर इसको जब्त किया था। और गोदाम मैनेजर द्वारा इसे दो माह से रखकर उसको साफ कराया जा रहा था। जबकि अधिकारीयों के मुताबिक वह चावल पूरा साफ नहीं हो सकता उसे नष्ट किया जाना आवश्यक है। माननीय अध्यक्ष जी इस अनिमित्ता की जांच हो और जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही हो ये मैं निवेदन आपके माध्यम से करना चाहता हूं। दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी ने लोकसभा सत्र में अपने कार्यकाल का प्रथम मुद्दा गरीब कल्याण और अनिमित्ता को लेकर उठाया है। मुद्दा से यह साफ जाहिर हो रहा कि सांसद श्री विजय बघेल जी क्षेत्र के नागरिकों एवं गरीब कल्याण के लिए सदैव समर्पित होकर कार्य करेंगे एवं योजनाओं व कार्यों में लपरवाही बरातने वालें जिम्मेदारों के ऊपर त्वरित कार्यवाही करेंगे।