डालमिया सीमेंट के तरफ से ऑनलाइन दुर्गा पूजा
1 min read- राजगांगपुर
ओडिशा तथा पुरे देश में कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप देख इस वर्ष डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड राजगांगपुर के तरफ से ऑनलाइन दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है|कोरोना महामारी के कारन जहाँ लोगों के मिलने पर और साथ त्यौहार मनाने पर रोक है वहीं डालमिया सीमेंट द्वारा डिजिटल सेवा का उपयोग कर एक अनोखी तरीके से पूजा मनाया जा रहा है l इस ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से समस्त श्रद्धालु अपने घरों में रहकर माँ के दर्शन कर सकते हैं|
डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख श्री सुनील कुमार गुप्ता ने राजगांगपुर शहरवासियों को दुर्गा पूजा की सुभकामना ज्ञापन किया l लोगों के लिए अपने वार्ता में सबको अभिनन्दन करते हुए उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड कोरोना वायरस (कोविड 19) के फैलने से देश में उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति से अवगत है एवं लॉकडाउन हटने के बाद भी कंपनी अपने आवासीय टाउनशिप और कर्मचारियों के हित को देखते हुए एहतियाती कदमों को कड़ा कर रखा है और सुरक्षा के सख्त मानदंडों का पालन कर रहा है ।
राजगांगपुर कारखाना मुख्य श्री लोकेश कुमार बाहेती ने भी सभी को दुर्गा पूजा की सुभकामनाएँ देते हुए कहा केवल राजगांगपुर ही नहीं, पूरा देश इस समय दहशत और चिंता के दौर से गुजर रहा है। जैसा कि हम जानते हैं, कोरोना वायरस (COVID 19 ) के व्यापक प्रसार से देश को बचाने के लिए मास्क का उपयोग, अच्छे तरह से हाथ धोने की तरीके एवं सोशल डिस्टेंसिंग है। हम हर एक से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान वे अपने घर के अंदर रहकर पूजा करें एवं खुद को सेहतमंद रखने के अलावा अपने परिवार अथवा अपने परिजनों को भी सेहतमंद रखें l लांजीबरना खादान प्रमुख सरोज कुमार राउत ने भी शहरवासियों को दुर्गा पूजा की सुभकामनाएँ दी l