Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अतिशेष धान की ई-नीलामी तीन मार्च से शुरू होगी

1 min read
  • प्रथम सप्ताह में 14 जिलों की 144 समितियों से 3.89 मीट्रिक धान की नीलामी
  • नीलामी संबंधी जानकारी के लिए संपर्क नंबर जारी

रायपुर, एक मार्च 2021/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की प्रथम सप्ताह की नीलामी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 3 मार्च 2021 से प्रारंभ हो रही है। प्रथम सप्ताह की नीलामी में धमतरी, बिलासपुर, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद व महासमुंद जिलों की 144 समितियों से लगभग 3.89 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान की नीलामी की जा रही है। इस प्रकार प्रथम सप्ताह की नीलामी में शनिवार एवं रविवार को छोड़कर प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक 28 से 30 समितियों से अतिशेष धान की नीलामी की जानी है।

प्रथम सप्ताह की नीलामी की विस्तृत समय सारणी, किस्मवार बारदानों की संख्या व वेरायटीवार धान की मात्रा संबंधी जानकारी व नीलामी की सूचना का प्रकाशन मार्कफेड द्वारा किया जा चुका है। उक्त ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर अतिशेष धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ की जा चुकी है।

ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर क्रेता पंजीयन की अर्हता, धान नीलामी की नियम-शर्ते एवं नीलामी की समय-सारणी आदि का विस्तृत विवरण खाद्य विभाग की वेबसाईट  www.khadya.cg.nic.in, मार्कफेड की वेबसाईट www.cgmarkfed.in एवं मेसर्स एन.सी.डी. ई.एक्स.ई. -मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाईट www.neml.in पर उपलब्ध है । अतिशेष धान की नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड से ई-मेल askus@neml.in एवं मोबाइल नंबर 022 61201000, 09981769990, 09752983891, 09730693459 पर प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *