उत्तर प्रदेश में बीएड और जेईई प्रवेश परीक्षा पर लगा ग्रहण, पढ़िए लखनऊ विश्वविद्यालय ने क्या फैसला लिया
1 min readकोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा से संबंधित और निर्णय लिया है। शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मई में बीएड की प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जाए। 19 मई को प्रस्तावित बीएड की परीक्षा पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी समेत प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा टाल दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को इसकी घोषणा की गई। यह प्रवेश परीक्षा आगामी 19 मई को नहीं होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है। प्रवेश समिति से जुड़े लोगों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय को यह प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में प्रस्तावित परीक्षाएं लगातार टाली जा रही हैं। राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी आगामी 15 मई तक टाली जा चुकी हैं।
10 मई से मिलने थे प्रवेश पत्र पर अब अगली तिथि के लिए करना होगा इंतजार
पहले के कार्यक्रम के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा 19 मई को होनी थी। इसके लिए 10 मई को प्रवेश पत्र जारी किए जाने थे। इसके बाद 20-25 जून को रिजल्ट जारी किया जाना था और 12 जुलाई 2021 से काउंसलिंग शुरू कराने का प्रस्ताव था। लेकिन अब परीक्षा स्थगित होने से पूरा कैलेंडर गड़बड़ा जाने की आशंका है। लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी को देखते हुए निर्णय लिया है।