Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस नेताओं को परेशान करने ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है – जनक ध्रुव

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस अधिवेशन को असफल करने की कोशिश

मैनपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी की कार्यवाही पर आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कांग्रेस नेताओं को परेशान करने ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा और छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन से भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के नेता डर गये हैं। यही वजह है कि ईडी को सामने करके कांग्रेस नेताओं के यहां मोदी सरकार द्वारा छापा मरवाया जा रहा है। भाजपा सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है कांग्रेस नेताओं को बेवजह परेशान और बदनाम किया जा रहा है लेकिन उन्हे यह नही पता कि छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस परिवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सरकार के साथ खड़ी है।

श्री ध्रुव ने आगे कहा पिछले चार वर्षो में छत्तीसगढ़ के भीतर भूपेश बघेल सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य किये है भूपेश बघेल सरकार के विकास कार्यो को पूरे देश की जनता सराहना कर रही है गांव गरीब किसान मजदूर के लिए सरकार काम कर रही है नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से जनता को फायदा पहुंचा रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू कर गरीब बच्चो को भी अंग्रेजी की शिक्षा दिया जा रहा है और तो और समर्थन मूल्य पर ऐतिहासिक धान खरीदी किया गया है आज हर प्रकार के वनोपजो का समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने और विश्व स्तर पर एक नया पहचान दिया जा रहा है प्रदेश में गांव गरीब किसानो के हितो के लिए भूपेश सरकार कार्य कर रही है तो भाजपा बौखला गई है और भाजपा के नेता सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रहे है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन से मोदी सरकार के नेता पूरी तरह डरी हुई है इसलिए कांग्रेस नेताओं को परेशान करने तरह -तरह के हथकंडे अपना रहे है। श्री ध्रुव ने कहा डाॅ रमन सिंह के 15 साल के भाजपा कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में बड़े -बड़े घोटाले हुए रोजगार देने के नाम पर चिटफंड घोटाले हुए, धान घोटाला, नान घोटाले, नसबंदी में गर्भाशय और अनेक घोटाले हुए जिसके चलते जनता उन्हे बाहर की रास्ता दिखाई है।