Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है  संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

गरियाबंद – विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत रूवाड़ में शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,अध्यक्षता सरपंच रूवाड़ हुमन बाई नागेश,विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव, जनपद सदस्य थानेश्वर कँवर, बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच रसेला,हेमबाई ओटी उपाध्यक्ष शाला विकास समिति प्राथमिक शाला रूवाड़,ललितराम नेताम अध्यक्ष शाला विकास समिति माध्यमिक शाला रूवाड़, मन्शुलाल नागेश अध्यक्ष शाला विकास समिति हाईस्कूल रूवाड़,कृष्णकुमार ठाकुर ग्राम पटेल रूवाड़, उदेराम नेताम ग्राम प्रमुख रूवाड़, लोकराम यादव ग्राम पटेल रसेला उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई तथा बच्चों को तिलक, पुष्पहार पहनाकर व मुंह मीठा कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व शाला परिवार की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी माध्यम है। शिक्षा सबका अधिकार है शिक्षा से ही विकास संभव है।

इस दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के महामंत्री हरिश्वर पटेल,जनपद सदस्य थानेश्वर कंवर,ग्राम प्रमुख उदेराम नेताम,ग्राम पटेल कृष्णा कुमार ठाकुर,मन्शुलाल नागेश,ललित राम नेताम,हेमबाई ओटी,कौशिल्या बाई,दिलेश नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,शिक्षकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।