Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाज के विकास में शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है – स्मृति ठाकुर

  • धवलपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने लाखों रूपये के लागत से झेरिया गांडा समाज भवन का भूमिपुजन किया
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत धवलपुर में आज रविवार को लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्माण किये जाने वाले झेरिया गांडा समाज भवन का भूमिपुजन विधिवत पुजा अर्चना कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष गांडा समाज अरूण सोनवानी, विेशेष अतिथि जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, जनपद सदस्य व सभापति श्रीमती चंदा बारले सरपंच ग्राम पंचायत धवलपुरडीह नारद ध्रुव, एंव मंगूत राम नेताम, कांग्रेस नेता हबीब मेमन विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर व जनप्रतिनिधियों के ग्राम धवलपुर पहुचने पर समाज के लेागो द्वारा अतिथियों का फुलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा कि समाज के लोगो के द्वारा वर्षों से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। मुझे भी समाज के लोगो के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए आवेदन किया गया था, जिसे मेरे द्वारा समाज की मांग को पूरा किया गया और आज बड़ी खुशी का मौका है। आज भवन स्वीकृत होने पर आप लोगो के द्वारा भूमि पूजन के लिए मुझे बुलाया गया उसके लिये मैं आप लोगो का आभार मानती हूं। श्रीमती ठाकुर ने कहा मैं आपकी बेटी हूं।

आपका प्यार मेरे लिए ऐसा ही सदा बना रहे आप लोगो को कोई भी समस्या होती है,तो बेझिझक मुझे बताये मैं आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करूंगी। श्रीमती ठाकुर ने इस दौरान कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा काफी महत्वूपर्ण है हमें अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास करना होगा जिससे वे आगे चलकर समाज क्षेत्र प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि निश्चित रूप से समाज भवन के निर्माण होने से सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने में आसानी होगी और समाज के लोग एक जगह बैठकर समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा करेंगें।

इस दौरान श्रीमती संध्या ठाकुर,, गजेंद्र देवंशी, विवेश्वरी ठाकुर सरपंच जंगल धवलपुर, गणेश बघेल, शाहिद मेमन, देवनाथ बघेल, झंगलु राम नागेश, मोतीराम, हेमसिंह प्रधान, मोहित नेताम, माखन नेताम, भारत नेताम, जोहन सिंह, लालधर सोनवानी, हेमलाल बारले, लोकेश ठाकुर व क्षेत्रभर के ग्रामीणजन झेरिया गांडा समाज के महिला पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...