Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

82 प्रतिशत नंबर से पास होना हैं तो 15 हजार एकाउंट में जमा कीजिए

1 min read
education me farjiwada

इंटर कला व वाणिज्य में पास कराने के दलाल सक्रिय, कार्रवाई की मांग

राउरकेला। हेलो कौन बोल रहे हो। मै रणवीर सिंह से बात कर रहा क्या। आप प्लस टू के आटर्स परीक्षा में फेल हुए हो। आगर 63 प्रतिशत नंबर से पास होना हैं तो 12 हजार रूपये एकाउंट में जमा कीजिए। अब इस तरह का फोन कॉलस राउरकेला में प्लस टू के कला तथा वाणिज्य परीक्षा दे चुके कई छात्र-छात्राओं के पास आ रही है। कॉलस को संदेह करने वाले छात्र-छात्राओं तथा भावकों को विश्वास करने के लिये मजबूर कर रहें है।

 

 

education me farjiwada farjiwada 1छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाने के लिये फोन में पहले उनके माता-पिता, कालेज, सेंटर, रेजिस्टेशन नंबर के बार बोल दिया जाता है। परीक्षा के संर्पक में विश्वास करने के जैसा कई जरूरी तथ्य उन लोगों से कहा जा रहा है। 15 हजार रूपये देने पर 82 प्रतिशत नंबर मिलने की बात कही जा रही है।फोन कहां से कर रहे हो पुछे जाने पर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमेन बोलने की बात कही जाती है।फोन करने वाला व्यक्ति हिंदी से बात करता है। कुछ दिनों से राउरकेला में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के पास इस तरह का फोन कॉलस आ रहैं है।बहरहाल अब तक कोई भी ठगी का शिकर नही बना है। यहां सवाल ये है कि फोन करने वाले व्यक्ति के पास छात्र-छात्राओं का फोन नंबर, माता-पिता के नाम, कॉलेज, सेंटर, रेजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर वगेरा कहां से आया। जिसे लेकर लोग आश्चर्य है। कॉलेज या बोर्ड से फोन आने की संभावना जतायी जा रही है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।दलाल अपना अकाउंट नंबर भी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *