यादव समाज के मातर महोत्सव में शामिल होने मैनपुर पहुंचेंगे शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- यादव समाज का प्रतिनिधि मंडल गेंदु यादव के नेतृत्व में रायपुर पहुंचकर मंत्री को दिया मैनपुर आने का निमंत्रण
गरियाबंद । यादव समाज मैनपुर क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल आज राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव से मुलाकात कर उन्हे मैनपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मातर महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आमंत्रित किया। इस दौरान यादव समाज के समस्याओ से उन्हे अवगत कराया गया मंत्री गजेन्द्र यादव ने मैनपुर में आयोजित होने वाले मातर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है।

इस मौके पर यादव समाज के जिला उपाध्यक्ष गेंदु यादव, सुकदेव यादव, शांतुराम यादव, भगोलीराम यादव, दयाराम यादव, रामलाल यादव, पीलाराम यादव, सरजु यादव, सुखराम यादव, अवध यादव, श्यामलाल यादव व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मैनपुर मे हर वर्ष मातर महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है यादव समाज द्वारा मातर महोत्सव को लेकर जोरशोर से तयारी किया जा रहा है।
