समाज के विकास के लिए शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत: लक्ष्मीदास मुरचूलिया
- पनिका ( मानिकपुरी) कोसरिया समाज मैनपुर के लक्ष्मीदास अध्यक्ष, मनीदास कोषाध्यक्ष चुने गए
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज बुधवार को पनिका मानिकपुरी कोसरिया समाज की एक आवश्यक बैठक आयेाजित किया गया जिसमें पुरे मैनपुर परिक्षेत्र के समाज जन उपस्थित हुए समाज के लोगो ने समाज के विकास और उत्थान के संबध में चर्चा किया गया। पनिका मानिकपुरी कोसरिया समाज के पास सामाजिक भवन नही होने के कारण बैठक व समाज के अन्य गतिविधियों को संचालित करने में भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। इसलिए समाज के लोगो ने मैनपुर में समाज भवन निर्माण के लिए चर्चा किया और जल्द ही सांसद , विधायक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समाज भवन निर्माण के लिए मांग करने प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में पनिका मानिकपुरी कोसरिया समाज का सर्व सम्मति से नया चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मीदास मुरचूलिया, उपाध्यक्ष अशोक दास मानिकपुरी, संरक्षक ईश्वर दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष मनीदास मानिकपुरी, सह कोषाध्यक्ष रामदास मानिकपुरी, सचिव सीमादास मानिकपुरी, सह सचिव मनोहर दास मानिकपुरी, संगठन सचिव कन्हैया दास मानिकपुरी को सर्व सम्मति से चुना गया। इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मीदास मुरचूलिया ने कहा कि हमें हमारे समाज के विकास के लिए शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाना है। इस बैठक में प्रमुख रूप से विष्णुदास मानिकपुरी, जीवनदास, लोकेश दास, नेमदास, तोखन दास, किशन दास, कृष्णा दास, मुकेश दास, प्रीतम दास, भरत दास, राजु दास, तुलसी दास, चैतन दास, पुनी दास, राजकुमार दास, मोहन दास, हर्ष कुमार दास, भुपेन्द्र दास, तनिष दास सहित समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे ।