Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा ही सफलता की कुंजी : सोमेंद्र प्रियदर्शी

1 min read
Education-The-Key to Success-Key

कटक मारवाड़ी समाज ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
कटक। शिक्षा ही जीवन में सफलता की एक बड़ी पूंजी है। माता- पिता का आशीर्वाद एवं गुरुजनों की प्रेरणा छात्रों में असीम शक्ति का स्वरूप पैदा करती है, जिसके बल पर बच्चे अपने अथक परिश्रम के द्वारा आज का 21वीं सदी में 90% से लेकर  99% प्रतिशत परीक्षाओं में नंबर ला पाते हैं। बच्चों को इसके अलावा केवल व्यवसाय तौर पर शिक्षा का मूल्यांकन नहीं करना चाहिए जीवन में धन उपार्जन करना सर्वोपरि नहीं है, बल्कि समाज एवं राष्ट्र हित में लोगों की सेवा मन से करना बहुत जरूरी है।

Education-The-Key to Success-Key marwari samaj 1

चौधरी बाजार स्थिति शहीद भवन में शुक्रवार को आयोजित कटक मारवाड़ी समाज द्वारा मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आईजीपी सौमेंद्र प्रियदर्शी ,डॉ दिलीप अग्रवाल एवं सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट राज किशोर अग्रवाल ने अपने व्यक्त में उपरोक्त बातें बच्चों को संबोधित करते हुए कही। अन्यतम सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर   पूर्व विशिष्ट शिक्षाविद एवं उड़ीसा हायर सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर रह चुके सत्यकाम मिश्रा एवं विशिष्ट समाजसेवी  सत्यनारायण अग्रवाल अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने कर्म क्षेत्र में सफलता हासिल करने के साथ साथ एक इंसान बनने की प्रेरणा प्रदान की। युवा उदित केजरीवाल जो कि आईआईटी खरगपुर एवं आईआईएम अहमदाबाद के ग्रेजुएट रह चुके हैं! दुनिया की सबसे बड़ी नामी कंसलटिंग कंपनी में भी काम कर चुके हैं उन्होंने इस समारोह में उपस्थित रहकर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा में थोड़े कम नंबर रखने पर हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है थोड़ा और परिश्रम कर प्रवेश परीक्षाओं  मे आप सफलता हासिल कर सकते हैं। आईआईटी ,आईआईएम जैसे बड़े नामी संस्थाओं में भी दाखिला पा सकते हैं केवल अपने मन की बातें सुने एवं जो सब्जेक्ट अच्छा लगता है उसी में पढ़ाई करें तो सफलता निश्चित मिलेगी। इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौमेंद्र प्रियदर्शी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कटक मारवाड़ी समाज द्वारा किए जा रहे हैं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कि मैं 25 वर्षों से उड़ीशा के विभिन्न जगहों में रहकर कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा किए जा रहे  कार्यों को देखता आ रहा हूं उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 3 मई को आई विनाशकारी फनी तूफान में लोगों के सेवा के लिए जब मैं कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल एवं सचिव रमन बगरिया से सहायता के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि सर आप आदेश कीजिए कहां पर किस प्रकार की सेवा करनी है  कटक मारवाड़ी समाज सदैव तत्पर रहेगा और इस विनाशकारी तूफान में लगभग एक हफ्ता तक विभिन्न गांव में दस हजार लोगों की भोजन पानी की व्यवस्था कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा किया गया मैं इसके लिए कटक मारवाड़ी समाज का आभार प्रकट करता हूं। शुरूआत में राज किशोर शर्मा एवं पप्पू शर्मा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की स्वादिष्ट मसाला ग्रुप के अध्यक्ष एवं चेयरमैन श्री राम अवतार अग्रवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत अग्रवाल ने कार्यक्रम में बच्चों को प्रदान किए गए सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान की। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया कटक मारवाड़ी समाज द्वारा किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में शरत सांगानेरिया ,मनोज नगलिया ,मनोज सिंघी, पवन लाडसरिया, हेमंत अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल, रमेश शर्मा ,विनोद चौधरी, दीपक काजरिया ,चंदन बथवाल, किशोर आचार्य ,राजेश अग्रवाल, विजय कमानी, अशोक हरलालका , प्रकाश अग्रवाल आदि कार्यकतार्ओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *