Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी में सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सक्षम बनाने का प्रयास

1 min read

कांकेर :- माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी ,कांकेर में सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सक्षम बनाने व उनमें सहयोग, सहानुभूति एवं रचनात्मक व कलात्मक विकास हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे श्री शिवम मिश्रा, निति आयोग पिरामल फाउंडेशन फेलो, ने सर्वप्रथम छात्रों को चेतना गीत का अभ्यास करवाया, उसके पश्चात ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी की कुमारी माया पटेल के द्वारा झाड़ू बनाने की विधि को उपस्थित सभी छात्राओं को सिखाया गया ,जिसके माध्यम से बालिकाएं परिवार में सहयोग व आर्थिक स्थिति में सुधार कर, आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

श्रीमती मोना रजक नोडल अधिकारी के द्वारा सक्षम बिटिया को आत्मनिर्भर व मानसिक तौर पर मजबूत होना चाहिए बताया गया, जैसे कागज , पेपर के माध्यम से कैरी बैग बनाना, मेहंदी कार्य, पार्लर कोर्स, डांस करके भी वो सक्षम व आत्मनिर्भर बन सकती हैं । श्रीमती पूनम नेताम के द्वारा कत्थक नृत्य के बारे में विस्तार से बताया गया व श्रीमती नमिता चंद्रा द्वारा पेपर से बने कैरी बैग बनाने की विधि बताई गई, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया व शिवम मिश्रा द्वारा बच्चियों को सपने देखने व उन्हें पूरा करने के लिए परिश्रम करने को कहा गया व कहानी के माध्यम से उन्हें समाज मे परिवर्तन लाने से पहले स्वयं परिवर्तन बनने की सीख दी। श्रीमती मोना रजक सक्षम बिटिया नोडल अधिकारी के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ में ज्वालामुखी का मॉडल, मत्स्य पालन , पशुपालन का मॉडल, देशी फ्रिज का मॉडल, छत्तीसगढ़ परंपरा के प्रतीक गेड़ी, आंगा, तुमरा, राउत नाचा आदि माडल तैयार किया व बच्चों को उसके द्वारा उनके विषय के ज्ञान में वृद्धि करने का प्रयास किया गया। सुश्री रंजनलता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी के बच्चों एवं आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।


नीति आयोग ,पिरामल फॉउंडेशन फेलो शिवम मिश्रा, संकुल समन्वयक कंकालीनपारा कमलेश्वर साहू, माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी , रंजनलता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक, मोना रजक ,सक्षम बिटिया नोडल अधिकारी, प्राथमिक शाला से शिक्षक श्रीमती पूनम नेताम, श्रीमती संतोषी प्रयाग, श्रीमती नमिता चंद्रा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीरा समरथ, वार्ड पंच श्रीमती यशोदा तेता की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *