लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए इसके लिए किया जा रहा मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया जाएगा प्रयास
1 min readबिलासपुर : बुधवार से बिलासपुर में लॉकडाउन लग गया है जिसके कारण जरूरतमंद लोगों तक खाना नही पहुँच पा रहा।
जिसके कारण जरूरतमंद लोग भूखे रह रहे है । मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष अंकिता शुक्ला और उनकी टीम के प्रयास से लोगो को जरूरत का सामान व खाना पहुँचाया जा रहा है। जो लोग क्वॉरेंटाइन है उनको भी संस्था द्वारा भोजन व जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है । इस विपदा के समय मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी का यह कदम काबिले तारीफ है।
भिक्षुको को बाटे मास्क
संस्था के सदस्यों के द्वारा एक अभियान और चलाया जा रहा है ‘मास्क लगाओ-कोरोना भागाओ’ मुहिम चलाकर भिक्षुको को मास्क बाटा जा रहा है जिससे भिक्षुको भी कोरोना महामारी से बच पाए।
जैसा कि हम सभी जानते है कि लॉकडाउन में केवल पेट्रोल पंप हॉस्पिटल मेडिकल स्टोरी खुले रहेंगे बाकी सभी होटल राशन दुकानें बंद रहेगी जिससे जो मुक जीव है जो किसी से कुछ कहे भी नही पाते उन्हें खाने के लिए परेशानी होगी उनके लिए भी पीने के लिए वाटर कंटेनर एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सभी से अनुरोध किया है कि मास्क लगाएं, वैक्सीन लगवाए, एवं घर में ही रहे, साथ ही साथ अपने आसपास के जरूरतमंदों एवं जीव जंतुओं की सहायता करते रहे।