Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

22 अप्रैल को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मनाई जायेगी ईद का पर्व

1 min read
  • रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है ईद-उल-फितर
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तमाम महीनों का सरदार और पवित्र माह रमजान अब समाप्त होने वाला है. रमजान में मुस्लिम समुदाय अल्लाह की इबादत के रूप में रोजा रखता है। रमजान को रहमतों और बरकतों का महीना भी कहा जाता है। रमजान के बाद रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है। खुशियों और भाईचारे का त्यौहार ईद-उल-फितर आज शनिवार 22 अप्रैल को मनाया जायेगा। पाक महीने रमजान के बाद आने वाला यह त्यौहार ईद-उल-फितर अल्लाह ताला की ओर से रोजेदारों के लिए एक तोहफा होता है। भाईचारे का यह त्यौहार एक दूसरे को गले लगाकर नफ़रत को मिटाने का संदेश देता है। ईद उल फितर ऐसा त्यौहार है जो सभी को इंसानियत का पैगाम देता है मुसलमान रमजान के एक माह रोजे रखने के बाद उन्हे ईद का ईनाम मिलता है। ईद लोगो मे बेपनाह खुशियां बाटती है और आपसी मोहब्बत का पैगाम देती है।गरीब से गरीब आदमी भी ईद को पूरे उत्साह से मनाता है। इस दिन अमीर और गरीब का अंतर मिट जाता है खुदा के दरबार मे सब एक है अल्लाह की रहमत हर एक पर बरसती है और ईद के नमाज के बाद सब एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते है वही दूसरी ओर रमजान और ईद मे जकात और फितरा का विशेष महत्व है। क्योकि ईद से पहले जरूरतमंदो को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा देना फर्ज जरूरी है जिससे गरीब से गरीब भी खुशी के साथ ईद का त्यौहार मना सके ईद का पर्व इंसानियत भाईचारा का पैगाम देता है।

  • रोजा का इनाम है ईद-उल-फितर

मैनपुर रजा मस्जिद के मौलाना सिब्बतैन रजा ने आज शुक्रवार को जमात-उल-विदा के मुबारक अवसर पर मस्जिद में तकरीर करते हुए बताया कि रमजान के माह में लोगों ने रोजे रखे हैं और अल्लाह की इबादत की है. अल्लाह ताला सभी रोजेदारों के रोजे को कुबूल फरमाए. ईद सभी रोजेदारों के लिए अल्लाह ताला की ओर से रोजे का इनाम है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने रमजान माह के दौरान रोजे रखे हैं, अल्लाह की इबादत की है उनके लिए ईद का दिन अल्लाह ताला ने खुशी और इनाम का दिन रखा है।

  • मैनपुर में ईद का चांद नजर आया, शनिवार को मनाई जायेगी ईद

तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज शुक्रवार सुबह बारिश और दिनभर बदली और बादल के बाद शाम को मौसम साफ हो गया मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद का चांद देखा और एक दुसरे को मुबारकबाद दिया कल 22 अप्रैल शनिवार को पुरे देश सहित मैनपुर नगर में भी ईद-उल-फितर का पर्व धुमधाम के साथ मनाया जायेगा, मैनपुर मुस्लिम समाज के सदर हनीफ मेमन ने बताया कि मैनपुर में आज शुक्रवार को ईद का चांद दिखाई दिया है कल शनिवार को ईद पर्व मनाया जायेगा श्री मेमन ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ईदगाह की साफ सफाई रंग रोगन का कार्य हो गया है सुबह 8 बजे रजा मस्जिद से जुलूस की शक्ल मे मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पहुंचेंगे और 8ः30 बजे ईद की विशेष नमाज अदा की जायेगी इसके बाद कब्रिस्तान मे पहुंचकर अपने मरहुमो को याद कर फातिया खानी होगी।