Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हनासं के नयी कमेटी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर नित्या, रमेश व नरेश में कांटे की टक्कर

1 min read
natinal news

संघ के सदस्यों को मिलेगा नाराजगी जाहिर करने का मौका
राउरकेला। हरियाणा नागरिक संघ (हनासं) के वर्ष 2019-21 के चुनाव  में जीत को  लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी, आगामी 30 जून को हरियाणा भवन में संघ की वार्षिक आमसभा के बाद दोपहर में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव के बाद उसी दिन परिणामों की घोषणा होगी। चुनाव को लेकर गठित चुनाव समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और पहला ऐसा मौका है, जिसमें मतदान में नोटा को भी शामिल किया जायेगा। किसी समाजिक संस्था में इस तरह की राउरकेला में पहली बार व्यवस्था है, जहां संस्था के सदस्य अपनी नाराजगी जाहिर कर किसी भी प्रत्याशी को मत नहीं देगें,हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सह सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए है। कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को नोटा से बाहर रखा गया है।

Elections to the new committee of Hanas

अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के बीच सरगरमी तेज हो गयी है। संघ के चुनाव में  अध्यक्ष पद को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला है। इसमें रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले, नरेश अग्रवाल व नित्यानंद सिघल के बीच कांटे की टक्कर है। उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार अग्रवाल व डॉ। सुरेश कुमार बंसल आमने-सामने हैं। सचिव पद पर पहले तीन प्रत्याशी मुकेश बरेलिया, राजेश अग्रवाल (एडवोकेट) व सीताराम गोयल ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन मंगलवार को सीताराम गोयल ने नाम वापस ले लेने से अब मुकेश बरेलिया व राजेश अग्रवाल के बीच टक्कर है। कोषाध्यक्ष पद पर दीनदयाल अग्रवाल, सीए पंकज गर्ग, पुरुषोत्तम गर्ग मैदान में हैं। इसके अलावा सहसचिव पद के लिए चार प्रत्याशी चंद्रेश गुप्ता, कमल कुमार सिघल, संजय अग्रवाल व श्रीराम बंसल के बीच मुकाबला है। साथ ही 14 कायर्कारिणी सदस्यों के लिए अशोक कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अजय गोयल, अनिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमन बेरिवाल, हेमलता पंसारी, किरण बंसल, मनोज अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार गोयल, मनोज बरेलिया, नारायण गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल, राजीव कुमार जिदल, राजेश अग्रवाल, रोहताश गर्ग, रोहित गुप्ता, राधेश्याम बेरलिया, राजेश बंसल, रामलाल मेहमिया, सरिता अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, संदीप अग्रवाल, संजय मित्तल, सुनील कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, शंभू प्रसाद सिघल, उमंग अग्रवाल व विकास पंसारी शामिल है। इससे पहले इन 14 कायर्कारी सदस्यों के पदों पर कुल 34 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें से मंगलवार को एक  ने नाम वापस लेने से कुल 33 प्रत्याशी मैदान में हैं। आगामी 30 जून को हरियाणा भवन में एजीएम के बाद दोपहर एक से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।मतदान के बाद उसी दिन मतों की गिनती कर परिणाम की घोषणा होगी। इस चुनाव में मतदान के लिए कोई भी फोटो परिचय पत्र के साथ हरियाणा नागरिक संघ से प्रदत्त परिचय पत्र लेकर आना जरूरी होने की जानकारी चुनाव समिति ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *