Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आजादी के 75 साल बाद आदिवासी कमार ग्राम में पहुंची बिजली की रौशनी, ग्रामीणों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया

  • ग्राम लूठापारा के ग्रामीणों को लालटेन की रौशनी से छुटकारा पाने में 7 दशक का समय लग गए 
  • आदिवासी कमार जनजाति ग्राम लूठापारा में पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने सीएम के प्रति जताया आभार
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसा आदिवासी कमार जनजाति पिछली ग्राम लूठापारा में आखिर आजादी के 75 वर्षो बाद बिजली की रौशनी पहुंचने से ग्रामीणों में भारी खुशी देखने को मिल रही है। गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 15 किलोमीटर दुर ग्राम लूठापारा की जनसंख्या लगभग 310 के आसपास है और यहा आदिवासी कमार विशेष पिछडी जनजाति के लोग निवास करते हैं। गांव में बिजली लगाने की मांग वर्षो से ग्रामीण कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की इस गंभीर मांग के तरफ अब तक ध्यान नहीं दिया गया था। छत्तीसगढ़ में भाजपा के सरकार बनने के बाद लगभग 05 माह पूर्व प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछडी जनजाति ग्रामो का सरकार द्वारा सर्वे करवाया और कई ग्रामों में शिविर लगाकर जनजाति सामुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने कार्ययोजना तैयार किया गया। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल लगातार विद्युत विहीन ग्रामों में बिजली की रोशनी पहुंचने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दे रहे हैं और बैठकों में इसकी जानकारी भी ले रहे हैं। गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश पर छिन्दौला के बाद अब ग्राम लूठापारा में बिजली की रोशनी पहुंच गई। जनमन योजना शिविर दौरान ग्राम लूठापारा के ग्रामीणों ने गांव में बिजली लगाने की मांग प्रमुखता के साथ किया था जिसके फलस्वरूप से बिजली विभाग द्वारा सर्वे करवाई गई और आदिम जाति कल्याण विभाग के अफसर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जाना साथ ही ग्रामीणों के मांग के अनुसार ग्राम लूठापारा में लगभग डेढ माह पूर्व बिजली की लाईन तार लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। गांव में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली पहुचाई गई और अब ग्रामीणों के घरों में बिजली के कनेक्शन देकर मीटर लगाया गया है और विधिवत बिजली की रौशनी इस गांव में पहुचाई गई है ज्ञात हो कि इसके पूर्व इस क्षेत्र के ग्राम छिन्दौला में भी बिजली की रौशनी विष्णुदेव सरकार द्वारा पहुंचाई गई है।

  • गांव में बिजली की रौशनी पहुंचते ही खुशी से झुम उठे ग्रामीण, सीएम के प्रति जताया आभार

ग्राम लूठापारा के ग्रामीण विसनाथ, बृजलाल, बुधराम, रामसिंह, पीलाबाई, कांसिन, रामेश्वर, पिलेश्वर, रतनसाय, आशाराम, साताराम, समारू, पतिराम, सोनधर , रामलाल ने बताया कि हमारे इस गांव में बिजली लगाने की मांग वर्षों से कर रहे थे और तो और बिजली लगाने की मांग को लेकर कई बार कलेक्टर एवं मैनपुर पहुंचे सांसद विधायक से मांग कर थक चुके थे लेकिन आज तक गांव में बिजली नही लगाई गई थी और ग्रामीण रात के अंधेरे दुर करने लालटेन का सहारा ले रहे थे। इस गांव में लगाये गये सौर उर्जा प्लेट भी जर्जर और खराब हो चुका था कई बार मांगकर थक चुके थे लेकिन हमारी समस्याओं का सामधान करने वाला कोई नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले दिनो विशेष पिछडी जनजाति के लिए पीएम जनमन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आवेदन देने के बाद इतना जल्दी बिजली लग गया कि ग्रामीणों को विश्वास ही नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली लगने से पहली बार इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर, का ग्रामीण उपयोग कर रहे हैं।

  • पूर्व विधायक ओकार शाह के बाद से अब तक नहीं पहुंचे कोई भी विधायक, सांसद

ग्रामीण रतनसाय, समारू राम ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले अचानक आये बाढ से हमारे ग्राम लूठापारा और धोबीपारा को बहुत ज्यादा क्षति पहुंची थी। कई ग्रामीणों के मकान बह गये थे उस समय के विधायक ओंकार शाह हमारे गांव में आकर समस्याओं को सुना था ओंकार शाह के आने के बाद से अब कोई भी सांसद विधायक इस गांव में नहीं पहुंचे ग्रामीणों ने कई बार सांसद विधायक से गांव आने की मांग कर थक चुके। यहां के ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में आजादी के इतने वर्षो बाद बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में भारी खुशी है यहां बिजली आना इतिहास में दर्ज किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों ने इसके लिए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे गांव आने का आमंत्रण दिया है। जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम लूठपारा है जो बीहड़ जंगल के भीतर बसा हुआ है।

  • क्या कहते हैं बिजली अधिकारी

बिजली विभाग के जिला अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि छिन्दौला, लूठापारा में बिजली पहुंच चुकी है। ग्रामीणों के घर में कनेक्शन देकर मीटर लगाया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि क्षेत्र के और कई गांवो का सर्वे किया जा रहा है जहां जल्द बिजली पहुचाई जायेगी।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा, बिजली विहीन ग्रामों में लगातार बिजली लगाने का निर्देश दिया गया है। मैनपुर क्षेत्र के छिन्दौला के बाद ग्राम लूठापारा में बिजली लगाई गई है। उन्होंने बताया जल्द बिजली विहिन ग्रामों में भी बिजली की रोशनी पहुंचाई जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिया गया है कि विधुत विहिन ग्रामों की सर्वे कर जल्द से जल्द सभी ग्रामों में बिजली लगाई जाए।