Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में बिजली बंद, अंधेरे में डूबा 50 से ज्यादा गांव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के लोग लगातार विद्युत की लचर व्यवस्था से बेहद परेशान हो गए हैं क्षेत्र में किसी भी समय बिजली बंद हो जाना आम बात हो गई है। आज रविवार शाम को हल्की आंधी तूफान बारिश के साथ जो बिजली बंद हुआ वहां देर रात समाचार लिखे जाने तक पिछले तीन घंटे से ज्यादा समय से मैनपुर क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। मानपुर क्षेत्र की 50 से ज्यादा गांव में बिजली बंद हो गई है जिससे लोग परेशान हो गए हैं। इन दोनों गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गणेश पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली बंद हो जाने से अंधेरे में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर में एक सप्लाई इंदा गांव और दूसरी सप्लाई गरियाबंद से बिजली की आई है लेकिन दोनों तरफ की सप्लाई बंद होने की जानकारी बिजली विभाग द्वारा दिया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के फाल्ट ढूंढने निकल गए हैं।

बिजली बंद हो जाने से मैनपुर नगर सहित लगभग 50 ग्रामों में अंधेरा छाया हुआ है। लोग लालटेन मोमबत्ती के सहारे जरूरी कार्य कर रहे हैं। चारों तरफ अंधेरा पसरा हुआ है।